Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Glenn Maxwell hits monstrous 122 metre six During Melbourne Renegades vs Melbourne Stars match

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा 122 मीटर का गगनचुंबी छक्का, पहली बार एक पारी में ठोके इतने छक्के

  • ग्लेन मैक्सेवल ने रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 52 गेंद में 90 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 122 मीटर का लंबा छक्का भी लगाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल ने रविवार को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गये मैच के दौरान धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वह शतक के काफी करीब पहुंचकर भी चूक गये। मेलबर्न स्टार्स के बैटर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के 32वें मैच के दौरान रेनेगेड्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान कई छक्के लगाये लेकिन उनके एक छक्के ने बिग बैश लीग के इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने उसामा मीर के साथ आठवें विकेट के लिए 46 गेंद में 81 रन जोड़े। इस साझेदारी में मैक्सवेल ने 79 रनों का योगदान दिया, जबकि मीर ने सिर्फ पांच गेंदें खेली और कोई रन नहीं बनाया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने 52 गेंद में 90 रनों की पारी खेली। वह पारी के आखिरी ओवर में आउट हुये। मैक्सवेल ने अपनी पारी में चार चौके और 10 छक्के लगाये, जोकि टी20 क्रिकेट करियर में उनके द्वारा एक पारी में लगाये गये सबसे ज्यादा छक्के हैं।

ये भी पढ़ें:ऐसे लोग काफी कम...एमएस धोनी के बारे में फिर बोले युवराज के पिता योगराज सिंह

अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंद में 10 के निजी स्कोर पर थे, जब स्टार्स ने 11वें ओवर में 75 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद उन्होंने उसामा के साथ 81 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाये।

ग्लेन मैक्सवेल के एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के

10 - बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, 2025

9 - बनाम भारत, 2019

9 - बनाम श्रीलंका, 2016

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें