Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Venkatesh Iyer Eyes KKR Captaincy KKR at IPL 2025 Says Definitely I am ready I believe in leadership

बिलकुल ऐसा करूंगा…वेंटकेश अय्यर की क्यों है KKR की कप्तानी पर नजर? अपनाएंगे एक तगड़ा फॉर्मूला

  • वेंकटेश अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी पर नजर है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले कप्तानी को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बिलकुल ऐसा करूंगा…वेंटकेश अय्यर की क्यों है KKR की कप्तानी पर नजर? अपनाएंगे एक तगड़ा फॉर्मूला

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। 18वां सीजन शुरू में कुछ ही हफ्ते बाकी रहे गए हैं लेकिन केकेआर ने अभी तक नए कप्तान की घोषणा नहीं की है। केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी मगर उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने खरीद दिया। श्रेयस अय्यर को नीलामी में 26.75 करोड़ मिले और वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं, वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने रिलीज करने के बाद नीलामी में 23.75 करोड़ में लिया। वह चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 30 वर्षीय वेंकटेश की अब केकेआर की कप्तानी पर नजर है।

बैटिंग ऑलराउंडर वेंकटेश ने 2021 में केकेआर की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह 50 आईपीएल मैचों में 1326 रन बना चुके हैं और तीन विकेट लिए हैं। वेंकटेश का कहना है कि कि अगर कप्तानी का मौका मिला तो बिलकुल केकेआर की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। वह एक तगड़ा फॉर्मूला अपनाएंगे। वेंकटेश ने कहा कि कप्तान को अच्छा आदर्श बनकर उदाहरण स्थापित करने की जरूरत होती है और वह ऐसा करेंगे। वेंकटेश को हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में किसी भी स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:IPL ऑक्शन: जरा KKR का स्क्वॉड तो देखिए, एक ऑलराउंडर के लिए खोल दिया खजाना

वेंकटेश ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ''निश्चित रूप से, मैं तैयार हूं। मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक ठप्पा है। मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं। एक नेतृत्वकर्ता होने के नाते यह एक बड़ी भूमिका है।'' उन्होंने कहा, ''इस बारे में कोई अस्पष्टता नहीं है। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से इसे करूंगा। ऐसा नहीं करने का कोई कारण नहीं है।''

ये भी पढ़ें:IPL जीतने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने क्यों तोड़ा KKR से नाता? अब खुद किया खुलासा

उन्होंने आगे कहा, “आपको अपने ड्रेसिंग रूम में नेतृत्वकर्ता बनने के लिए कप्तान के ठप्पे की आवश्यकता नहीं है। आपको उदाहरण स्थापित करने की आवश्यकता है। आपको मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह एक अच्छा आदर्श बनने की जरूरत है जो मैं अभी मध्य प्रदेश में कर रहा हूं।” वेंकटेश ने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश टीम का कप्तान नहीं हूं लेकिन मेरी राय का सम्मान किया जाता है और मुझे ऐसे माहौल में रहना पसंद है जहां हर व्यक्ति - नया या अनुभवी, 20 लाख रुपये, 20 करोड़ रुपये, जो भी हो - आपको बस अपनी राय व्यक्त करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''आपको बस राय देने और सुझाव देने की स्वतंत्रता होनी चाहिए और उन्हें सही भावना से लिया जाना चाहिए।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें