Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Varun Chakravarthy becomes the FIRST Indian with a T20I fifer in losing cause

भारत की हार में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वरुण चक्रवर्ती, कोई इस क्लब में नहीं होना चाहेगा शामिल

  • वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने यह कारनामा किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार, 10 नवंबर को खेले गए दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा मेजबानों ने 19 ओवर में 3 विकेट रहते कर लिया। एक समय ऐसा था जब वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी, मगर आखिरी कुछ ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार बल्लेबाजी ने भारत के मुंह से मैच छीन लिया। वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में पंजा खोला और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया।

ये भी पढ़ें:LIVE: गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इन सवालों के मिल सकते हैं जवाब

जब भी कोई खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेता है तो वह उसके लिए बड़ा ही खास पल होता है। मगर वरुण चक्रवर्ती के साथ ऐसा नहीं हुआ। उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल भारत की हार में आया। चक्रवर्ती इसी के साथ T20I में भारत की हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जी हां, इससे पहले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर भारत के लिए T20I में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं, मगर इन सभी के यह शानदार प्रदर्शन भारत की जीत में आए हैं।

ये भी पढ़ें:SA से मिली हार के बावजूद निश्चिंत दिखे SKY, इस चीज ने जीता कप्तान का दिल

चक्रवर्ती के नाम इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड जुड़े। टीम की हार में किसी भी पूर्ण सदस्य देश के गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 5 विकेट मात्र 17 रन खर्च करके लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट के नाम था जिन्होंने टीम की हार में 5 विकेट 22 रन खर्च करके लिए थे।

वहीं भारत के लिए इससे पहले हार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती से पहले भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई का नाम शामिल था जिन्होंने 4 विकेट 13 रन खर्च करके लिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें