Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vaibhav Suryavanshi shines on IPL debut In RR vs LSG Match hits six off first ball got emotional after getting out

IPL में छोटे बच्चे का बड़ा धमाका, वैभव का पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज; आउट होने पर हुए इमोशनल

  • राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर शानदार बल्लेबाजी की। उनका पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ। वह महज 14 साल के हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
IPL में छोटे बच्चे का बड़ा धमाका, वैभव का पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज; आउट होने पर हुए इमोशनल

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन चुके हैं। उन्हें 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, बतौर ओपनर छोटे बच्चे ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ बड़ा धमाका किया। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की।

पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज

वैभव मैदान पर उतरने के बाद बेखौफ नजर आए। उन्होंने पहली गेंद पर ही सिक्स ठोका, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कवर के ऊपर से छक्क मारा। वह आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले 10वें प्लेयर बन गए हैं। वह यह कारनामा अंजाम देने वाले चौथे भारतीय हैं। वैभव ने आवेश खान के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का उड़ाया। उन्हें इस ओवर की आखिरी गेंद पर जीवनदान भी मिला था। उन्होंने पुल शॉट खेला था और डीप स्क्वायर लेग के करीब कैच टपक गया। इसके बाद, गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई थी।

आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स मारने वाले प्लेयर

रोब क्विनी (आरआर)

केवोन कूपर (आरआर)

आंद्रे रसेल (केकेआर)

कार्लोस ब्रैथवेट (डीडी)

अनिकेत चौधरी (आरसीबी)

जेवोन सियरल्स (केकेआर)

सिद्धेश लाड (एमआई)

महेश थीक्षाना (CSK)

समीर रिज़वी (सीएसके)

वैभव सूर्यवंशी (आरआर)

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी सबसे आगे

आउट होने पर हुए इमोशनल वैभव

वैभव की बेहतरीन पारी का अंत एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने किया। वह एडेन मार्करम द्वारा डाले गए नौवें ओवर की चौथी गेंद को हटकर खेलना चाहते थे मगर गच्चा खा गए। पंत ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि, स्टंप आउट होने के बाद वैभव इमोशनल नजर आए। बिहार के रहने वाले वैभव की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। लोग कम उम्र में उनका दमदार हौसला देखकर चकित हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''वैभव सूर्यवंशी ने इतने बड़े स्तर पर अपना पहला मैच खेला। मुझे उनके चेहरे पर कोई दबाव नहीं दिखा। उनमें बड़े मैच का जज्बा है। 14 साल की उम्र में गजब की प्रतिभा और धैर्य है।''

ये भी पढ़ें:राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका; संजू सैमसन हुए बाहर; जानिए किसे मिली कमान

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ। इसी साल भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वैभव से पहले प्रयास रे बर्मन 16 साल और 157 दिन में आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे। प्रयास ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी। वैभव ने 2024-25 सत्र में बिहार के लिए सिर्फ पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। आरआर ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चार दिवसीय मैच में 58 गेंद में शतक बनाकर भारत अंडर-19 का भी प्रतिनिधित्व किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें