Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson ruled out of Lucknow Super Giants match due to injury Riyan Parag will lead Rajasthan Royals

राजस्थान को लगा झटका; संजू सैमसन हुए बाहर; जानिए किसे मिली कमान

  • संजू सैमसन पिछले मैच में लगी चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। युवा रियान पराग एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान को लगा झटका; संजू सैमसन हुए बाहर; जानिए किसे मिली कमान

राजस्थआन रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में लगी चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजदूगी में रियान पराग एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। रियान जारी सीजन में दूसरी बार टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इससे आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में भी रियान ने टीम की कप्तानी की थी। जहां तीन मैचों में राजस्थान की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी थी।

संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग रॉयल्स की अगुवाई कर रहे हैं। सैमसन की जगह रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जो 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को ‘पेट में थोड़ा दर्द महसूस हुआ’ जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। सात मैचों में महज दो जीत के बाद रॉयल्स तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था। सैमसन ने चार मैचों में टीम की कप्तानी की थी, जिसमें से सिर्फ एक मुकाबला टीम जीत सकी है।

ये भी पढ़ें:सुपरमैन बने जोस बटलर, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, दंग रह गए प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में बैटिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने मैच में 19 गेंद में 31 रन की पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में ये मैच जीता था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें