Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Urvil Patel broke rishabh pant fastest t20 century record in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Gujarat vs Tripura match

UNSOLD रहे उर्विल पटेल ने तोड़ा सबसे महंगे ऋषभ पंत के फास्टेस्ट T20 शतक का रिकॉर्ड, ठोके 12 छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विकेटकीपर बैटर उर्विल पटेल ने सबसे तेज टी20 शतक का ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। पंत इस बार आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत का छह साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर अब उर्विल पटेल बन गए हैं। उर्विल पटेल ने गुजरात की ओर से 35 गेंदों पर नॉटआउट 113 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने महज 28 गेंदों पर शतक पूरा किया। उर्विल टी20 इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज एक गेंद से चूक गए। सबसे तेज टी20 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस्टोनिया और साइप्रस के बीच खेले गए मैच में इसी साल 27 गेंदों पर शतक ठोका था। 24-25 नवंबर को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन में उर्विल को कोई खरीददार नहीं मिला था। उर्विल इससे पहले गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन इस बार अनसोल्ड रहे। वहीं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड उन्होंने मेगा ऑक्शन के खत्म होने के दो दिन बाद ही ध्वस्त कर डाला।

पंत ने 2018 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक ठोका था। पंत को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने खरीदा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात और त्रिपुरा के बीच मैच की बात करें, तो त्रिपुरा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए। श्रीदम पॉल ने 57 रनों की पारी खेली, इसके बाद गुजरात ने महज 10.2 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

उर्विल के अलावा सलामी बैटर आर्य देसाई ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए। उर्विल ने करीब 323 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से सात चौके और 12 छक्के निकले। पंत ने भी जब 32 गेंदों पर शतक ठोका था, तो उन्होंने भी अपनी पारी के दौरान 12 छक्के लगाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें