Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tristan Stubbs smashes his first century in international cricket South Africa beats Ireland by 174 runs

ट्रिस्टन स्टब्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक जड़ उड़ाया गर्दा, SA ने IRE को 174 रनों से धोया

  • SA vs IRE Highlights-स्टब्स की सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम 343 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर के आगे आयरलैंड की पूरी टीम महज 30.3 ओवर में 169 रनों पर ढेर हो गई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 07:39 AM
share Share
Follow Us on

SA vs IRE Highlights- साउथ अफ्रीका ने तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 174 रनों से रौंदकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम की इस जीत के हीरो ट्रिस्टन स्टब्स रहे जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। स्टब्स की सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 343 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर के आगे आयरलैंड की पूरी टीम महज 30.3 ओवर में 169 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में आयरिश टीम को 139 रनों से रौंदा था। स्टब्स को उनकी 112 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन…विवादित रन आउट पर जेमिमा ने रखी राय

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को रयान रिकेल्टन (40) और टेम्बा बावुमा (35) ने अच्छी शुरुआत दी। बावुमा चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ट हो गए। इसके बाद रासी वैन डेर डुसेन ने 35 रनों की पारी खेल टीम को 100 के पार पहुंचाया। साउथ अफ्रीका को इस समय एक बड़ी पारी की जरूरत थी तब काइल वेरिन और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने 103 रनों की साझेदारी की। इस दौरान काइल वेरिन ने 67 रन बनाए।

स्टब्स यहीं नहीं रुके, उन्होंने चौथे विकेट के लिए वियान मुल्डर (43) के साथ 92 रन और जोड़े। स्टब्स अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 81 गेंदों पर 8 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें:भारत की हार के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, PAK को पछाड़ NZ बना नंबर-1

इस स्कार का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। जिस वजह से पूरी आयरिश टीम 169 रनों पर ढेर हो गई। आयरलैंड के किसी बल्लेबाज ने 30 रन का आंकड़ तक नहीं छुआ। उनके लिए आखिरी विकेट के लिए ग्राहम ह्यूम (21) और क्रेग यंग (29) ने अर्धशतकीय साझेदारी की जो आयरलैंड के लिए आखिरी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें