Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma share hotel room video of his getting ready for CEAT Cricket Awards suryakumar yadav comment

'ब्रो पूरा बॉलीवुड नाश्ते में खाता है', रोहित शर्मा के लुक पर फैन हुए फिदा; SKY ने भी किया कमेंट

  • रोहित शर्मा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक इवेंट में जाने के लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित के पोस्ट पर कमेंट किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 06:05 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने तैयार होने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में शामिल होने के लिए अपने होटल रूम में तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को रोहित शर्मा को अवार्ड्स समारोह में मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, वहीं पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया। रोहित शर्मा के इस लुक को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

रोहित शर्मा के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ''ब्रो पूरा बॉलीवुड नाश्ते में खाता है।'' भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया, ''मुंबईचा राजा'' सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने जून में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है।

रोहित की अगुवाई में भारत ने जून में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीता। भारत का 2007 के बाद यह दूसरा टी20 विश्व खिताब था और रोहित ने बारबाडोस में उस जीत के साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर का अंत भी कर दिया।

रोहित ने एक सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।''

 

ये भी पढ़ें:द्रविड़ ने बताया 2023 वर्ल्ड कप और 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में क्या बदला था

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को इस समारोह में मेन्स ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर चुना गया, वहीं 2023 के क्रिकेट विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ओडीआई बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। इस समारोह में यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और आर अश्विन को मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें