Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़There is not doubt Rohit Sharma has been dropped and it is not a crime says Mark Taylor

रोहित शर्मा को बाहर किया जाना कोई अपराध नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बोले- वे बता नहीं रहे कि...

  • रोहित शर्मा को बाहर किया जाना कोई अपराध नहीं। ये कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का। रोहित शर्मा का नाम टीम इंडिया की टीम शीट में भी नजर नहीं आया। उन्होंने खुद को टीम से बाहर रखा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच से 'ड्रॉप या ऑप्ट' वाले मसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जाना कोई अपराध नहीं है, क्योंकि उनकी फॉर्म बहुत ज्यादा खराब रही है। मार्क टेलर ने ये भी दावा किया है कि टीम मैनेजमेंट भले ही यह बात कबूल नहीं कर रहा कि उनको ड्रॉप किया गया है, लेकिन सच्चाई यही है, क्योंकि कोई भी कप्तान सीरीज के निर्णायक मैच में खुद को बाहर नहीं रखता। इस समय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि एक कप्तान निर्णायक टेस्ट में बाहर रहने का फैसला नहीं करता और रोहित को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है। मार्क टेलर ने ‘ट्रिपल एम क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘यह एक बार फिर मुद्दे से भटकने जैसा है। किसी टीम का कप्तान सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए खुद को आराम नहीं देता या बाहर नहीं रखता। वह भी निर्णायक टेस्ट में। इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें बाहर किया गया है। वे सिर्फ बता नहीं रहे हैं। इसके मायने यह नहीं हैं कि वह हमेशा के लिए बाहर हैं। खराब फॉर्म में होने के कारण वह बस इस टेस्ट मैच से बाहर हैं और यह कोई अपराध नहीं है। दुर्भाग्य से यह प्रोफेशनल स्पोर्ट है।’’

ये भी पढ़ें:रोहित की टेस्ट पारी का हो चुका अंत! गावस्कर समेत तीन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट कहा जा रहा था और अब ये सच साबित होता नजर आ रहा है। भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह नजर आए। रोहित शर्मा टीम शीट में भी नहीं थे। भारत का अगला टेस्ट जून में है। अगर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में भी पहुंच जाए तो भी 11 जून से मुकाबला है। ऐसे में अगले 6 महीने वे रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा लगातार टेस्ट क्रिकेट में फेल रहे हैं और यही कारण है कि वे अब टेस्ट टीम से बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें