Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़The difference is clear Australia had formed a cluster for the last wickets but Rohit Sharma was defensive

फर्क साफ है...ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेटों के लिए बना लिया था 'झुंड', लेकिन रोहित शर्मा थे डिफेंसिव

  • फर्क साफ दिख रहा है कि कैसे इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी विकेट के लिए डिफेंसिव मोड मे थे, जबि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेटों के लिए खिलाड़ियों का 'झुंड' भारतीय बल्लेबाजों के आसपास खड़ा कर दिया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on
फर्क साफ है...ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेटों के लिए बना लिया था 'झुंड', लेकिन रोहित शर्मा थे डिफेंसिव

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शर्मनाक बात बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी दो बार 50 से ज्यादा बॉल खेलने में सफल रही। दूसरी पारी में तो 100 गेंदों से ज्यादा का सामना नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने किया। इतना ही नहीं, दोनों ने 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की। इस दौरान ज्यादातर समय कप्तान रोहित शर्मा डिफेंसिव मोड में नजर आए, लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी विकेटों के लिए सभी खिलाड़ियों का एक झुंड भारतीय टेलएंडर्स के लिए तैयार कर दिया था।

अगर आप ऊपर दी गई तस्वीर को देखें तो एक फील्डिंग नाथन लियोन के लिए लगी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी के तौर पर मैदान पर थे, जबकि दूसरी तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग की है, जो उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के लिए लगाई थी। इससे साफ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया मौके भुनाने और दबाव बनाने में कितनी माहिर है, जबकि रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने डिफेंसिव होकर आखिरी विकेट लेने की कोशिश की थी, जिसके लिए करीब 20 ओवर लंबा वक्त भी लगा।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट गुनहगार…MCG में ऑस्ट्रेलिया का पंच, ये हैं मैच की 5 बड़ी बातें

इसके अलावा इस मैच में फील्डिंग के तौर पर हारने के कारण भारत के लिए ये भी था कि दूसरी पारी में चार कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े। इसके अलावा एक बार नो बॉल पर भी नाथन लियोन आउट हो गए थे। इस तरह की चीजें आपके लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित होती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में हर एक मौके को भुनाया। इसके अलावा सिर्फ एक कैच पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने छोड़ा था, जो बहुत कठिन मौका था, लेकिन भारतीय फील्डर्स ने आसान से आसान मौकों को छिटक दिया था, जो महंगा साबित हुआ। 1-0 से आगे निकलने वाली भारतीय टीम अब 2-1 से पीछे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें