Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India will have this advantage against Australia in ICC Womens T20 World Cup 2024 Match eyes will be on a big win

आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पास होगा ये एडवांटेज, बड़ी जीत पर होंगी नजरें

  • आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में टीम इंडिया के पास एक एडवांटेज होगा। ये ऑस्ट्रेलिया की चोट हैं, क्योंकि दो खिलाड़ी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। ऐसे में भारत की नजरें बड़ी जीत पर होंगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 01:42 PM
share Share

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टीम इंडिया के पास इस मैच में ये एडवांटेज होगा कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और चोटों से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराकर टीम इंडिया अपना नेट रन रेट बेहतर करना चाहेगी और सेमीफाइनल की दावेदारी पेश करने के लिए उतरेगी। श्रीलंका पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश की संभावना प्रबल कर ली हैं। हालांकि, टीम इंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भले ही अपने तीन लीग मैच जीत लिए हैं, लेकिन चौथे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका उस समय लगा, जब गत चैंपियन टीम के दो खिलाड़ी शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगी, जबकि तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक के कंधे की हड्डी खिसक गई है। इन चोटों का फायदा भारत उठा सकता है। अगर ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेल पाती हैं तो फिर इसका फायदा भारत को मिलेगा, क्योंकि दो खिलाड़ी नए आएंगे, जिनको इन परिस्थितियों को उतना अनुभव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:बाबर आजम को टेस्ट टीम से किया जा सकता है ड्रॉप, सिलेक्शन कमिटी ने की सिफारिश

ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक हैं और टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के बेहद करीब है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो बिना किसी अगर-मगर के सेमीफाइनल के लिए टिकट कटा लेगी, लेकिन अघर टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिलती है तो फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के नतीजे पर इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का भविष्य तय होगा। इस समय ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट प्लस 2.786 है। नेट रन रेट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय कर लिया है, जबकि बाकी स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में रेस लगी है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, साजना सजीवन ।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शट, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लाएमिंग और जॉर्जिया वेयरहैम ।

मैच का समय: शाम 7:30 बजे से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें