Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam set to be dropped from Pakistan team for 2nd Test vs England recommended by the new selection committee

बाबर आजम पर मंडराया पाकिस्तान की टेस्ट टीम ड्रॉप किए जाने का खतरा, सिलेक्शन कमिटी ने की सिफारिश

  • बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। नई सिलेक्शन कमिटी ने बोर्ड से सिफारिश की है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाबर को बाहर किया जाए। उनकी फॉर्म इस फॉर्मेट में खराब है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 12:17 PM
share Share

कुछ समय पहले तक पाकिस्तान क्रिकेट में बाबर आजम का नाम बड़े अदब से लिया जाता था। वे पाकिस्तान की टीम के कप्तान थे और हर फॉर्मेट में रन बना रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी कप्तानी गई और उनकी फॉर्म गई तो उन पर सवाल उठने शुरू हो गए। अब कहानी यहां पर आकर अटकी है कि बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। इसकी सिफारिश किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की नई सिलेक्शन कमिटी ने की है। बाबर आजम काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो बाबर आजम को बाहर करने की सिफारिश नई चयन समिति ने की है, जिसकी पहली बैठक मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को मिली करारी हार के कुछ घंटे बाद लाहौर में हुई थी। इसी बैठक के बाद इस तरह की रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि शान मसूद को इस सीरीज के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनको कप्तानी से हटा सकता है। बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद शान मसूद को कप्तान बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:हैदराबाद में टीम इंडिया ने बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बनाया कीर्तिमान

बाबर आजम की बात करें तो वे 17 पारियों से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं। आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। उनका औसत भी टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरता जा रहा है। एक समय पर उनका टेस्ट औसत 50 से भी ज्यादा का था, लेकिन अब 43.92 का रह गया है। रैंकिंग में भी वे टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं। वहीं, शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अभी तक एक टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाई है। वे अब तक 6 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन मजाल है कि टीम एक टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा पाई हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें