Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़team India squad announced for the first test match against Bangladesh know about likely playing xi for Chennai Test

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चेन्नई में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

  • बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है। चेन्नई में आयोजित होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 05:12 AM
share Share

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मेजबान भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान दलीप ट्रॉफी के अगले मैचों के बाद होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले जान लीजिए कि चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनना थोड़ा कठिन है। टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान के लिए थोड़ा बहुत सिरदर्द मिडिल ऑर्डर के बैटर और स्पिनर बढ़ाने वाले हैं। बाकी की पूरी टीम सेट नजर आ रही है। 16 सदस्यीय टीम में से 11 खिलाड़ियों का चुनाव होगा। तीन खिलाड़ियों का बाहर होना लगभग तय है कि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल बाहर बैठेंगे, लेकिन दो खिलाड़ियों ने चिंता बढ़ाई हुई है।

ये भी पढ़ेंः IPL में लगातार 5 छक्के खाने के बाद पड़ थे बीमार, लेकिन फिर उठ खड़े हुए तो मिली टीम इंडिया में जगह

सरफराज खान और कुलदीप यादव, ये दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको लेकर टीम को माथापच्ची करनी होगी। क्या केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में होंगे? अगर होते हैं तो फिर सरफराज खान बाहर बैठेंगे और सरफराज खेलते हैं तो केएल बाहर बैठेंगे। ऐसा ही कुछ कुलदीप यादव के साथ होगा। अगर कुलदीप को वेरिएशन की वजह से मौका दिया जाता है तो फिर अक्षर पटेल बाहर बैठेंगे। अगर अक्षर और जडेजा साथ खेलते हैं तो कुलदीप बाहर बैठेंगे। इनके अलावा हर किसी का स्लॉट सेट है। बैटिंग क्रम में देखें तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलेंगे।

पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें