Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India reached South Africa for the T20 series when will the first match be played

T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, कब खेला जाएगा पहला मैच?

  • इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

IND vs SA T20I Series: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में देखने को मिल रहा है भारतीय टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से साउथ अफ्रीका की जर्नल नॉलेज से जुड़े सवाल एक दूसरे से पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ सवाल टीम इंडिया के खिलाड़ियों से भी जुड़े हुए थे। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आप भी देखें-

ये भी पढ़ें:रोहित-कोहली की सिचुएशन भी बाबर जैसी…पूर्व पाक खिलाड़ी ने निकाली भड़ास

बीसीसीआई ने इस वीडियो को पेस्ट करते हुए लिखा, ‘डरबन पहुंच गए हैं। टीम इंडिया को अपने अगले डेस्टिनेशन के बारे में कितनी अच्छी जानकारी है?’

ये भी पढ़ें:कई सीनियर खिलाड़ियों पर BGT लगा चुका है पूर्ण विराम, अब रोहित-कोहली की बारी?

बता दें, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों को इस टूर पर जगह मिली है। बता दें, इनमें से कोई भी खिलाड़ी आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा नहीं है।

India vs South Africa टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में तो अगले तीन मुकाबले क्रमश: गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेले जाने हैं।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल-

8 नवंबर, पहला टी20 डरबन में, रात 9:30 बजे से

10 नवंबर, दूसरा टी20 गेकेबरहा में, रात 9:30 बजे से

13 नवंबर, तीसरा टी20 सेंचुरियन में, रात 9:30 बजे से

15 नवंबर, चौथा टी20 जोहान्सबर्ग में, रात 9:30 बजे से

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका स्क्वॉड-

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्‍स, मार्को यानसन, हैनरिक क्लासेन , पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्‍टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्‍ला (तीसरे और चौथे मैच के लिए) ट्रिस्‍टन स्टब्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें