Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Many Indian Players Test Career Ended in Border Gavaskar Trophy Now Rohit Sharma Virat Kohli and R Ashwin in Line

सहवाग, धोनी और गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर BGT लगा चुका है पूर्ण विराम, अब रोहित-कोहली की बारी?

  • वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और सौरव गांगुली जैसे 6 सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पूर्ण विराम लगा चुकी है। अब शायद बारी रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन की है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 09:10 AM
share Share

टीम इंडिया को रविवार 3 नवंबर को मुंबई में ना सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। इस तरह भारतीय टीम का सिर शर्म से झुक गया। इतना ही नहीं, इस हार से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा। अब कोई करिश्मा ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचा सकता है। भारत को कम से कम 4-0 की जीत आने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल करनी होगी। इसके अलावा इस सीरीज पर कई खिलाड़ियों का भविष्य भी अटका पड़ा है। अगर चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं तो फिर वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के करियर की तरह विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है।

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। अगर टीम को लगातार तीसरी बार WTC फाइनल खेलना है तो वह ही ज्यादा हैरतअंगेज परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया में दिखानी होगी। इसके अलावा अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन को अपने डूबते जहाज को फिर से किनारे पर लाकर खड़ा करना है तो उनको भी कमाल का प्रदर्शन इस सीरीज में करना होगा। पिछले 5 मैचों में इन तीनों दिग्गजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अश्विन ने जरूर एक मैच में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया, लेकिन विराट और रोहित ने तो पूरी तरह से संघर्ष ही किया है।

ये भी पढ़ें:विराट और रोहित को किया जाए टेस्ट टीम से ड्रॉप? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ भारत के 6 बड़े खिलाड़ियों का टेस्ट करियर समाप्त हो चुका है, जिनमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। इन महान खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम इसी सीरीज के बाद लगा है। इनकी आखिरी सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी थी। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल नहीं होती है तो संभवना है कि विराट, रोहित और अश्विन के टेस्ट करियर पर भी पूर्ण विराम लग सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें