Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India in Danger in 1st Test vs New Zealand 34 runs is the lowest at 6th wicket for India at home since 1969

बेंगलुरु में टीम इंडिया पर छाए संकट के बादल, 55 साल के बाद अपनी सरजमीं पर हुई टीम की ऐसी हालत

  • बेंगलुरु में टीम इंडिया पर संकट के बादल छा रहे हैं। भारतीय टीम 50 के भीतर भी ऑल आउट हो सकती है। 55 साल के बाद अपनी सरजमीं पर टीम की ऐसी हालत हुई है। भारत ने 6 विकेट 34 रन पर खो दिए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 12:33 PM
share Share

बेंगलुरु टेस्ट मैच में पहले दिन बारिश ने खेल खराब किया, लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया का खेल ही खराब हो गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन्स में बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। जैसे ही पहला विकेट खुद कप्तान के रूप में गिरा तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। यहां तक कि लंच तक भारत ने अपने 6 प्रमुख बल्लेबाज खो दिए हैं और स्कोर महज 34 रन है। 55 साल बाद भारत की ऐसी स्थिति टेस्ट क्रिकेट में अपनी सरजमीं पर हुई है, जब इतने कम स्कोर पर 6 बल्लेबाज आउट हो गए हैं। इतना ही नहीं, 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। होम टेस्ट में भारत के साथ पहली बार ऐसा हुआ है, जब टॉप 7 के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

आखिरी बार भारत ने 6 विकेट 27 रन पर खोए थे और वह साल 1969 था और टीम भी न्यूजीलैंड की ही थी। अब 2024 में फिर से ऐसी ही स्थिति में टीम इंडिया है। भारतीय टीम पर अब 50 रनों के भीतर भी सिमटने का खतरा मंडरा रहा है। भारत के चार बल्लेबाज इस मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए, जिनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। वहीं, रोहित शर्मा 2 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत (15) इस समय नाबाद हैं। उनका कैच भी छूट चुका है। अगर वे भी आउट हो जाते तो स्कोर 34/7 हो सकता था।

ये भी पढ़ें:LIVE: बेंगलुरु टेस्ट मैच में दयनीय स्थिति में टीम इंडिया, 34 रन पर खोए 6 विकेट

न्यूजीलैंड की टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी और इसका फायदा उनको पहले सेशन में मिला। कीवी टीम के तेज गेंदबाज इसलिए भी पिच से मदद हासिल करने में सफल रहे, क्योंकि पिच में नमी थी और ओवरकास्ट कंडीशन्स थीं। यहां तक कि पहले घंटे फ्लड लाइट्स भी जल्दी रहीं। टिम साउदी को भले ही एक विकेट मिला, लेकिन विल ओराउर्की ने 3 विकेट निकाले और मैट हेनरी ने 2 सफलता हासिल कीं। बल्लेबाजी में देखें तो भारत के लिए अब आखिरी जोड़ी लंच के बाद मैदान पर होगी। ऋषभ पंत का साथ देने के लिए आर अश्विन आएंगे। इसके बाद टेल शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें