Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India go to Pakistan for the Champions Trophy or not Aakash Chopra said This is not even in the hands of BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगा भारत, आकाश चोपड़ा बोले- ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है…

  • आकाश चोपड़ा ने कहा कि हां/ना का फैसला सरकार से आएगा, पॉलिसी है कि हम ये करेंगे या नहीं करेंगे...ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है, वह भी डिसाइड नहीं कर सकते।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 10:21 AM
share Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है। आईसीसी ने भी इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए 500 करोड़ रुपए का मोटा बजट तय किया है। हालांकि टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता तो यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारत अपने मैच श्रीलंका या यूएई में खेलेगा, वहीं पाकिस्तान अपने मैच अपने घरेलू मैदानों पर। जब टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या ना जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चांसेस काफी कम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने ना जाने का फैसला बीसीसीआई के हाथ में नहीं है।

ये भी पढ़ें:3.2 करोड़ का इनाम…PAK पर ऐतिहासिक जीत के बाद BAN टीम पर पैसों की बरसात

राज शमनी के पॉडकास्ट पर आकाश चोपड़ा ने कहा, “चंसेस तो बहुत कम है, सच कहूं तो। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है क्योंकि अब वहां क्रिकेट वापस आ गया है। एशिया कप भी हुआ...हाईब्रिड मॉडल चलता है, हम श्रीलंका में खेल रहे थे...पाकिस्तान अपने वहां मैच खेल रहा था, इंडिया को छोड़कर। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया...टीम वहां जा रही है, मगर हम नहीं जाएंगे। मुझे संदेह है कि हम जाने वाले हैं। मैं कोई अंदर की जानकारी नहीं दे रहा हूं, क्योंकि जानकारी है ही नहीं...हां/ना का फैसला सरकार से आएगा, पॉलिसी है कि हम ये करेंगे या नहीं करेंगे...ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है, वह भी डिसाइड नहीं कर सकते। निजी तौर पर कहूं तो मुझे सरकार की तरफ से हां के जवाब आने के चांसेस उतने अच्छे नहीं लगते हैं। क्योंकि हर महीने में दो महीने में कश्मीर से एक खबर आ जाती है जिसमें आपको लगता है कि ये गलत हो रहा है।”

अगर टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान पहुंचते हैं तो खिताबी मुकाबला कहां खेला जाएगा यह भी बड़ा सवाल है। मेजबान होने के नाते पाकिस्तान अपने घर पर खेलना चाहेगा, वहीं भारत पाकिस्तान जाएगा नहीं।

ये भी पढ़ें:BAN सीरीज से पहले जडेजा ने की भारत-पाकिस्तान की तुलना, गंभीर को लेकर क्या बोले?

इसके जवाब में पूर्व सलामी बल्लेबाज बोले, “हम अपने गेम बाहर खेलेंगे, दुबई में खेल लेंगे...टाइमिंग के ऊपर है इंडिया दुबई या श्रीलंका में से कही भी खेल सकता है। इंडिया मेरे हिसाब से वहां नहीं जाएगा। फाइनल कहां होगा ये पहले से तय होगा, अगर पाकिस्तान पहुंचती है तो होस्ट होने के नाते वो चाहेंगे कि फाइनल पाकिस्तान में हो, लेकिन अगर पाकिस्तान और इंडिया दोनों पहुंच जाते हैं तो भारत तो नहीं जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “इंडिया की मौजूदगी अर्थव्यवस्था पर असर डालती है, लोग बोल देते हैं कि आप मत आओ। इंडिया नहीं आएगी तो आप टूर्नामेंट में क्या करेंगे। पैसे कहां से आएंगे...अगर मैं ब्रॉडकास्टर होऊंगा तो कॉन्ट्रैक्ट के अंदर लिखा होना चाहिए कि इंडिया खेलेगा, इंडिया अपनी टीम भेजेगा। ये वाले मैच होंगे, इतने बजे होंगे। नहीं तो मैं पैसा नहीं लगाऊंगा। मैं अपनी मेजर ऑडियंस को नहीं देख रहा हूं तो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए तो नहीं करा रहा हूं टूर्नामेंट। मैं राइड्स नहीं खरीदूंगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें