Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajay Jadeja compared India and Pakistan Before the IND vs BAN series said a big thing about Gautam Gambhir

IND vs BAN सीरीज से पहले जडेजा ने की भारत-पाकिस्तान की तुलना, गौतम गंभीर को लेकर कह गए बड़ी बात

  • अजय जडेजा ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है, गंभीर का दृष्टिकोण आक्रामक है। एक बात निश्चित है कि उनकी मौजूदगी में कोई नीरस पल नहीं आएगा, वह हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे।

Lokesh Khera भाषा, कोलकाताSun, 15 Sep 2024 01:10 AM
share Share

भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा का मानना है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आक्रामक रुख बनाये रखेंगे और विपक्षी टीम को दबदबा बनाने का मौका नहीं देंगे। भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा।

जडेजा से जब गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम के दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल साफ है, उनका दृष्टिकोण आक्रामक है। एक बात निश्चित है कि उनकी मौजूदगी में कोई नीरस पल नहीं आएगा, वह हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे।’’

भारत के लिए 196 वनडे में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने वाले 53 साल के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘वह (गंभीर) ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो शांतचित रहकर चीजों को चलने दे। वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे जो सबको आश्चर्यचकित करेगा। जैसे हमने सूर्यकुमार यादव को अचानक कप्तान बनते देखा था। मैं उस रोमांच का इंतजार कर रहा हूं जो हम देखने जा रहे हैं।’’

जडेजा से बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सालाना पुरस्कार समारोह के मौके पर जब यह पूछा गया कि वह इस टेस्ट सीरीज के लिए गंभीर को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह सुझाव नहीं मांगेंग। वह वहां इसलिये है क्योंकि उन्होंने खुद को साबित किया है और उनका एक नजरिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह किसी की सलाह नहीं लेंगे और अपना दृष्टिकोण नहीं बदलेंगे क्योंकि जिस चीज से आपको पहचान मिली है उस पर भरोसा कर के उस पर कायम रहना चाहिये। वह हमेशा बेहतर हो सकते हैं।’’

जडेजा ने भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में काम किया था। बांग्लादेश पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत कर आ रहा है लेकिन जडेजा ने कहा कि भारत कहीं बेहतर टीम है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी टीम जब जीतकर आती है वह हमेशा सोचती है कि वह जीत सकती है लेकिन इस समय पाकिस्तान और भारत क्रिकेट टीम में काफी अंतर है। भारत कहीं बेहतर टीम है। बांग्लादेश के नजरिये से देखे तो वे सोचेंगे कि अगर पाकिस्तान को हराया है तो भारत को भी शिकस्त दे सकते है लेकिन भारत की टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें