Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India chased a target of more than 300 runs only once at home You will surprised to see list

IND vs NZ: भारत को घर पर बचानी है लाज तो दोहराना होगा 16 साल पुराना इतिहास

  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को घर पर 5 बार 300 या उससे अधिक रन के टारगेट का पीछा करने का मौका मिला है जिसमें टीम सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 08:01 AM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमानों ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कीवी टीम के पास फिलहाल 301 रनों की बढ़त है और दूसरी पारी में उनके हाथ अभी भी 5 विकेट बाकी है। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की नजरें भारत को 400+ का टारगेट देने पर होगी। भारत को अगर 400 से अधिक रन का टारगेट मिलता है तो उन्हें ऐतिहासिक प्रदर्शन करके ही लाज बचानी होगी क्योंकि टीम इंडिया ने घर पर आज तक 400 से अधिक रनों का टारगेट नहीं चेज किया है।

ये भी पढ़ें:रोहित की उपलब्धता से लेकर शमी की इंजरी तक…टीम सिलेक्शन पर खड़े हुए 5 सवाल

वहीं भारत की नजरें मेहमानों को तीसरे दिन जल्द से जल्द समेटने पर होगी। अगर टीम इंडिया 400 से कम के स्कोर पर न्यूजीलैंड को रोकने में कामयाब रहती है तो उनके पास जीतने के थोड़े बहुत चांसेस होंगे।

भारत ने घर में सिर्फ एक बार चेज किया 300+ का टारगेट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को घर पर 5 बार 300 या उससे अधिक रनों के टारगेट का पीछा करने का मौका मिला है, जिसमें तीन मुकाबले ड्रॉ रहे तो एक मैच टाई रहा। भारत ने इस दौरान एकमात्र जीत इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में दर्ज की थी।

1948 में वेस्टइंडीज के खिलाफ- ड्रॉ

1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ- ड्रॉ

1979 में पाकिस्तान के खिलाफ- ड्रॉ

1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- टाई

2008 में इंग्लैंड के खिलाफ- जीत

ये भी पढ़ें:हमें इसकी कीमत चुकानी…मोर्कल ने बताया कहां हुई टीम इंडिया से चूक

इंग्लैंड ने उस दौरान भारत को जीत के लिए 387 रनों का टारगेट दिया था। वीरेंद्र सहवाग को तूफानी अर्धशतक और सचिन तेंदुलकर के कमाल के शतक के दम पर भारत ने उस मुकाबले में एतिहासिक जीत दर्ज की थी।

बता दें, सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रहा है। अगर दूसरे मैच में भी भारत को हार मिलती है तो 2012 के बाद भारत पहली बार घर में कोई टेस्ट सीरीज हारेगा। इसी के साथ भारत का घर पर ना हारने का अभिमान भी खत्म हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें