Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma availability To Mohammed Shami injury update 5 Big questions raised on BCCI team selection

रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर मोहम्मद शमी के इंजरी अपडेट तक…टीम सिलेक्शन पर खड़े हुए 5 सवाल

  • बीसीसीआई ने अगले महीने होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के साथ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के टीम सिलेक्शन पर 5 बड़े सवाल खड़े हुए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 07:00 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार, यानी 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका दौरे और 5 मैच की इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वहीं मयंक यादव और शिवम दुबे का चयन चोट की वजह से नहीं हुआ है और रियान पराग भी बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का चयन हुआ है और तीन खिलाड़ी रिजर्व में हैं। कुलदीप यादव का चयन चोटिल होने की वजह से नहीं हुआ है। बीसीसीआई के इस टीम सिलेक्शन पर 5 बड़े सवाल खड़े हुए हैं, आईए जानते हैं इसके बारे में-

मोहम्मद शमी की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोटिल चल रहे मोहम्मद शमी की इंजरी पर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। शमी इंजरी ने इंजरी से रिकवर कर फुल स्ट्रेंथ में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, मगर वह मैच फिट है या नहीं इसका कोई अपडेट नहीं है। बीसीसीआई की ओर से भी शमी की इंजरी अपडेट का कोई जिक्र नहीं है। शमी को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ना होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

टेस्ट टीम में आचानक हुई हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों की एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरूर टीम इंडिया हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड के साथ लेकर चल रही थी, मगर इन्हें अचानक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम में शामिल करना एक बड़ा फैसला है। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में हुआ है।

कुलदीप, मयंक समेत 4 खिलाड़ी अचानक इंजर्ड

बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि शिवम दुबे और मयंक यादव का चयन इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं हुआ है। वहीं पुरानी चोट के चलते रियान पराग और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी सिलेक्शन से चूक गए हैं। कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा थे, मगर दूसरे टेस्ट में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया।

बीसीसीआई ने बताया कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के अंत के बाद उन्हें बायें ग्रोइन की पुरानी समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेफर कर दिया गया है।

वहीं रियान पराग भी वर्तमान में अपने दाहिने कंधे की पुरानी चोट के दीर्घकालिक समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं।

ईशान किशन से अब कैसी नराजगी

ईशान किशन ने जब डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और वह घरेलू सर्किट में लगातार रन बना रहे हैं तो उनका चयन फिर भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में सिर्फ दो ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का चयन हुआ है। टीम में कोई बैकअप ओपनर भी नहीं है। वहीं संजू सैमसन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में पारी का आगाज किया था।

रोहित शर्मा की उपलब्धता पर कोई जवाब नहीं

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं। बीसीसीआई ने रोहित की उपलब्धता पर टीम सिलेक्शन के दौरान कोई अपडेट नहीं दिया है कि क्या वह पहले ही मैच के साथ टीम के साथ रहेंगे या फिर शुरुआती कुछ मैच मिस करेंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (सी), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें