Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India can win T20I Series vs South Africa but will not lose know why

साउथ अफ्रीका नहीं, बल्कि टीम इंडिया ही जीत सकती है ये T20 सीरीज; जानिए क्यों होगा ऐसा

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा T20 सीरीज को टीम इंडिया जीत सकती है, लेकिन किसी भी कीमत पर हारेगी नहीं? ऐसा क्यों होने जा रहा है। इसके बारे में आप यहां जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 08:01 AM
share Share

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम 2-1 से आगे है। इस सीरीज को टीम इंडिया जीत तो सकती है, लेकिन किसी भी कीमत पर हारेगी नहीं। ऐसा क्यों हो सकता है और इसके पीछे का कारण क्या है कि टीम इंडिया इस सीरीज को हारने की स्थिति में नहीं है तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि ये सीरीज 4 मैचों की है और 2 मैच भारत पहले ही जीत चुका है। ऐसे में अगर दो मैच हार भी जाता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी।

अभी तक इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले गए हैं। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने जीता था और दूसरे मैच को एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम ने जीतकर बराबरी की थी। हालांकि, तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम फिर से सीरीज में आगे निकल गई है और 2-1 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में सिर्फ टीम इंडिया के पास ही इस सीरीज को जीतने का मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा से ज्यादा सीरीज में बराबरी ही कर सकती है।

ये भी पढ़ें:तिलक को नंबर 3 पर भेजने की प्लानिंग क्या सूर्या ने की थी? मैच के बाद किया खुलासा

टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अभी होना है। अगर टीम इंडिया उस मैच को जीत जाती है तो सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी। अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भी भारतीय टीम इस सीरीज की विजेता होगी, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार 15 नवंबर को खेले जाने वाले आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीता तो फिर सीरीज बराबरी पर ही समाप्त होगी। इस तरह भारतीय टीम के सीरीज हारने का कोई चांस नहीं है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास सीरीज जीतने का भी मौका नहीं बचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें