Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav confirms Tilak Varma wanted to bat at No 3 He asked for it he delivered

तिलक वर्मा को नंबर 3 पर भेजने की प्लानिंग क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव की थी? मैच के बाद किया खुलासा

  • तिलक वर्मा को सेंचुरियन टी20 मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इसके पीछे क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव का कोई प्लान नहीं था? इसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया और बताया कि वे खुद इस नंबर पर खेलना चाहते थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 05:59 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीतने के बाद बताया कि तिलक वर्मा को नंबर तीन पर भेजने के पीछे कोई अलग मकसद नहीं था, बल्कि तिलक वर्मा खुद चाहते थे कि वे नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। तिलक वर्मा ने पहले दो मैचों में भी रन बनाए, लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। वे नंबर चार पर खेल रहे थे। ऐसे में जब तीसरे मैच में पहले ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गिरा तो नंबर तीन पर सूर्या ने तिलक वर्मा को भेजा और उन्होंने शतक जड़कर बता दिया कि वे इस नंबर पर दमदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "इस जीत के साथ और टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की थी, हमने उसी तरह का क्रिकेट खेला, जिस पर हमने चर्चा की थी। यही हम उन्हें करने के लिए कह रहे थे। वे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करते हैं, वे नेट्स में ऐसा करते हैं। जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे बहुत खुश हूं। अटैक और इंटेंट हमेशा बात करने के बारे में नहीं होते। जब मैं उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया है। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में हैं। पहली बार हम मैदान पर 6-7 मिनट आगे थे।"

ये भी पढ़ें:अर्शदीप ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा बुमराह और भुवनेश्वर का रिकॉर्ड

वहीं, सेंचुरियन में सेंचुरी जड़ने वाले तिलक वर्मा को लेकर कप्तान सूर्या ने कहा, "तिलक वर्मा के बारे में मैं क्या कह सकता हूं। वह मेरे पास दूसरे टी20 मैच (गकबेर्हा) के बाद कमरे में आए, मुझसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं? मैंने उससे कहा कि आज उसका दिन है और उसे इसका लुत्फ उठाना चाहिए। मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम है और उसके लिए बहुत खुश हूं। वह निश्चित रूप से आगे चलकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा (मुस्कुराता है)। उसने इसके लिए कहा, उसने ऐसा किया। उसके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें