Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India batting order for Perth Test is almost set bowlers will be decided before the toss have a look at playing 11

टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर सेट, गेंदबाजों पर टॉस से पहले होगा फैसला; यहां देखिए प्लेइंग 11 की झलक

  • टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह सेट हो चुका है। नंबर एक से नंबर 6 तक कौन-कौन खेलने वाला है। इसकी तस्वीर सामने आ गई है। हालांकि, गेंदबाजों पर फैसला पर्थ टेस्ट मैच में टॉस से पहले होगा। इससे पहले देख लीजिए कि कौन-कौन प्लेइंग 11 में आ सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 08:42 AM
share Share
Follow Us on

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कप्तान जसप्रीत बुमराह और कोच गौतम गंभीर को ही पता होगा कि वे किसके साथ जाने वाले हैं। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर सेट हो चुका है। ओपनर से लेकर नंबर 6 तक कौन खेलने वाला है? इसकी पुष्टि लगभग हो चुकी है। ये भी तय लग रहा है कि दो तेज गेंदबाज कौन होंगे, लेकिन तीन पायदानों के लिए अभी भी माथापच्ची होनी है।

दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आपने 20 नवंबर को हुए टीम इंडिया के नेट सेशन को देखा होगा तो आपको नजर आजाएगा कि टॉप 6 में कौन खेलने वाला है। टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में फिलहाल के लिए कोई समस्या नहीं लग रही, लेकिन गेंदबाजी पर फैसला मैच की सुबह लिया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 नवंबर को भारत के दो खिलाड़ियों ने नेट सेशन में भाग लिया जो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल थे। इससे साफ है कि दोनों ओपन करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:कुलदीप यादव ने जर्मनी में कराई सर्जरी, इसी वजह से नहीं मिला ऑस्ट्रेलिया का टिकट

इसके बाद नेट्स में विराट कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल दिखे। पडिक्कल ने अच्छे शॉट्स लगाए। विराट कोहली लंबे समय तक नेट्स में रहे। इसके बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल नेट्स में दिखे। इससे साफ हो गया है कि टॉप 6 में यही खिलाड़ी खेलने वाले हैं। ओपनर के तौर पर यशस्वी और केएल, नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल, चार पर विराट कोहली, पांच पर पंत और 6 पर जुरेल खेलते नजर आएंगे। इनके अलावा दो और नाम प्लेइंग इलेवन में फाइनल हैं। ये नाम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का है।

अभी भी तीन खिलाड़ियों का नाम फाइनल नहीं है कि कौन प्लेइंग इलेवन में आएगा। अगर एक स्पिनर खेलेगा तो कौन खेलेगा? तीन विकल्प भारत के पास हैं, जिनमें आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। इसके अलावा नितीश रेड्डी को मौका मिल सकता है, जबकि एक अन्य पेसर हर्षित राणा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और यश दयाल में से कोई एक हो सकता है। बता दें कि पडिक्कल अभी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। अगर वे खेलते हैं तो बीसीसीआई जल्द उनको स्क्वॉड में आधिकारिक तौर पर शामिल करेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन/जडेजा/सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें