कुलदीप यादव ने जर्मनी में कराई अपनी सर्जरी, इसी वजह से नहीं हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा
- कुलदीप यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में अपनी सर्जरी कराई है। इसी वजह से उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। वे काफी समय से इस परेशानी से जूझ रहे थे और अब इसका इलाज उनको कराना पड़ा है।
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनको मौका मिल सकता था, लेकिन एक चोट ने उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ग्रहण लगा दिया। इसकी जानकारी सिलेक्शन के दौरान बीसीसीआई ने दी थी। इसका अब इलाज कुलदीप यादव को कराना पड़ा है। वे सर्जरी के दौर से गुजरे।
जर्मनी के म्यूनिख में कुलदीप यादव ने अपनी बैक इंजरी की सर्जरी कराई है। इसी वजह से उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था। वे काफी समय से इस परेशानी से जूझ रहे थे और अब इसका इलाज उनको कराना पड़ा है। बीसीसीआई ने बीजीटी के लिए टीम चुनते वक्त जानकारी दी थी कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उनको अपने बायें ग्रोइन की पुरानी समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रेफर किया गया था।
हालांकि, बीसीसीआई के एनसीए में उनको ज्यादा फायदा नहीं मिला और वहां से सलाह दी गई कि उनको सर्जरी करानी होगी। इस वजह से वे जर्मनी गए, जहां घूमे-फिरे और फिर सर्जरी कराई। इसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर की हैं। कुलदीप यादव को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन कर लिए गए हैं। ऐसे में कोई दबाव उन पर ऑक्शन का नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने उनको सवा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वे पिछले कई सीजन से टीम के साथ हैं और लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप यादव इस सर्जरी के बाद फरवरी तक मैदान पर लौटे तो अच्छा होगा, क्योंकि टीम को फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। कुलदीप यादव व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर वे उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये टीम के लिए झटका साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।