Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India all out on 185 runs vs Australia in Sydney Test despite Rohit Sharma was not in Playing XI

अब तो रोहित शर्मा भी नहीं हैं...फिर भी भरभराकर गिरा भारत का बैटिंग ऑर्डर; टीम 185 रन पर ढेर

  • अब तो रोहित शर्मा भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं, लेकिन फिर भी भारत का बैटिंग ऑर्डर भरभराकर गिर पड़ा। सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी टीम पहले ही दिन 185 रन बनाकर ढेर हो गई। टॉस जीतकर बुमराह ने बैटिंग चुनी थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में तो रोहित शर्मा भी नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर भरभराकर गिर गया। यहां तक कि इस पारी के दौरान रन गति भी बहुत धीमी रही। भारतीय बल्लेबाजों ने 72.2 ओवर बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खेली। उन्होंने 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के बाहर बैठने के फैसले की वजह से जसप्रीत बुमराह टॉस के लिए आए। उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। केएल राहुल के बाद यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हुए। इसके बाद लंच से पहले की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल भी चलते बने। दूसरे सेशन में भारत का एक विकेट गिरा, जब विराट कोहली फिर से चौथे-पांचवें की गेंद को छेड़कर आउट हो गए। तीसरे सेशन में भारत ने अपने बाकी के 6 विकेट खो दिए।

ये भी पढ़ें:रोहित को बाहर किया जाना कोई अपराध नहीं, पूर्व कप्तान बोले- वे बता नहीं रहे कि...

ऋषभ पंत ने इस पारी में 98 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं, 26 रन रविंद्र जडेजा ने बनाए। 20 रन की पारी शुभमन गिल ने खेली। विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों की पारी खेली, जो इस सीरीज में भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी पारी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने चटकाए, जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट अपने नाम किए। पैट कमिंस को 2 और नाथन लियोन को एक सफलता मिली। पहले दिन के आखिर में ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा, क्योंकि ओवर गति बहुत धीमी रही। तीन सेशन में 72 ओवर के करीब का ही खेल हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें