Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tabraiz Shamsi made fun of Suryakumar Yadav t20 World Cup final catch fans gave him a lesson Watch Video

तबरेज शम्सी ने उड़ाया सूर्यकुमार यादव के कैच का मजाक? लिखा- अगर वर्ल्ड कप में ये तरीका अपनाया होता तो…

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल ओवर में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा था। इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर विवाद छेड़ते रहते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 06:36 AM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को खत्म हुए दो महीने का समय हो गया है, मगर सोशल मीडिया पर कई फैंस अभी भी सूर्यकुमार यादव की कैच की कैच को लेकर विवाद करते रहते हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने जब मजे लिए तो फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल ओवर में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा था। इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर विवाद छेड़ते रहते हैं।

ये भी पढ़े:सोफी डिवाइन का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगी NZ की कप्तानी

तबरेज शम्सी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर वर्ल्ड कप फाइनल में कैच चेक करने के लिए उन्होंने यही तरीका अपनाया होता तो शायद उसे नॉट आउट दिया जाता।’

शम्सी यहां सूर्यकुमार यादव के उसी कैच की बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि क्रिकेट खेल रहे कुछ लोग बाउंड्री पर कैच चैक करने के लिए रस्सी का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।

तबरेज शम्सी को जब इस कमेंट को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा तो कुछ देर बाद उन्होंने इस पर सफाई दी।

ये भी पढ़े:दुनिया में कोई भी नहीं है जो…बुमराह के लिए कौन है सबसे मुश्किल बल्लेबाज

तबरेज शम्सी ने यह कमेंट 29 अगस्त को शाम 4 बजकर 50 मिनट पर किया था।

जब उनकी आलोचना हुई तो आधे घंटे बाद, यानी 5 बजकर 34 मिनट पर उन्होंने एक और पोस्ट किया। 

उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, ‘अगर कुछ लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह एक मजाक है और कोई रो नहीं रहा है... तो मैं आपको इसे 4 साल के बच्चे की तरह समझाता हूँ। यह एक मजाक है।’

बता दें, भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। भारत ने 2013 के बाद पहला आईसीसी इवेंट, 2011 के बाद पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी और 2007 के बाद पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें