Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sophie Devine makes a big announcement will leave captaincy after T20 World Cup gave this reason

सोफी डिवाइन का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगी न्यूजीलैंड की कप्तानी; बताई ये वजह

  • सोफी डिवाइन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया है। हालांकि वह वनडे टीम की कमान संभालती रहेंगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड की सीनियर प्लेयर सोफी डिवाइन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि वह बतौर प्लेयर इस फॉर्मेट में बनी रहेगी। डिवाइन अभी तक 56 टी20 मैचों में कीवी टीम की कप्तानी कर चुकी है, उनका कहना है कि वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। वह वनडे टीम की कप्तान बनीं रहेंगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से डिवाइन ने कहा, "मुझे दोनों फॉर्मेट में व्हाइट फर्न्स की कप्तानी करने का सौभाग्य मिला, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। कप्तानी के साथ अतिरिक्त कार्यभार भी आता है, जिसे लेने में मुझे मजा आता है, लेकिन कई बार यह चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है।"

ये भी पढ़ें:शिखर धवन के बाद इस भारतीय ने किया संन्यास का ऐलान, टी20 डेब्यू में उड़ा था गर्दा

उन्होंने कहा, "टी20 कप्तानी से हटने से मेरा थोड़ा काम कम होगा, इसलिए मैं अपनी ऊर्जा का अधिक ध्यान अपनी खेल भूमिका और भविष्य के लीडर्स को तैयार करने पर केंद्रित कर सकूंगी।"

टी20 वर्ल्ड कप की कप्तानी छोड़ने वाली डिवाइन ने कन्फर्म कर दिया है कि वह वनडे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ रहीं हैं और वह भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम की अगुवाई करती हुईं नजर आएंगी।

उन्होंने कहा, "मैं अभी वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं। लेकिन मैं हमेशा के लिए नहीं रहूंगी, इसलिए मुझे लगता है कि एक समय में एक फॉर्मेट की कप्तानी से दूर रहने से अगले लीडर्स को अपने पैर जमाने का समय मिलेगा।"

ये भी पढ़ें:दुनिया में कोई भी नहीं है जो…बुमराह के लिए कौन है सबसे मुश्किल बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बेन स्वेयर ने डिवाइन की टी20आई फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन की सराहना की।

न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले डिवाइन फिलहाल पैर की चोट से जूझ रहीं हैं। सीरीज 19 सितंबर से क्वींसलैंड में शुरू होगी। यह सीरीज दोनों टीमों को अक्टूबर में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में मदद करेगी। न्यूजीलैंड ने अभी तक डिवाइन के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें