मुंबई से भिड़ेगी हार्दिक पांड्या की टीम…सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल हुआ साफ
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल साफ हो गया है, पहला सेमीफाइनल बड़ौता और मुंबई के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे नॉकआउट मैच में दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से होगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल साफ हो गया है। बुधवार, 11 दिसंबर को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहले क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने बंगाल को रौंदा था, वहीं अगले तीन मुकाबलों में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को तो मुंबई ने विदर्भ को धूल चटाई। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 13 दिसंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल बड़ौदा और मुंबई के बीच होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीमें भिड़ेगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल रविवार, 15 दिसंबर को बैंगलोर में ही खेला जाना है।
दिन | मैच | टाइमिंग |
13 दिसंबर | बड़ौदा वर्सेस मुंबई, पहला सेमीफाइनल | सुबह 11 बजे से |
13 दिसंबर | दिल्ली वर्सेस मध्यप्रदेश, दूसरा सेमीफाइनल | शाम 4:30 बजे से |
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट डिटेल-
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर हो रही है। इन दोनों ही सेमीफाइनल का लुत्फ फैन्स ऑनलाइन इस प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं। वहीं, टीवी पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले फैंस लाइव स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। इसे अलावा टूर्नामेंट से जुड़ी अधिक खबरों और लाइव स्कोर के लिए आप लाइवहिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
क्वार्टर फाइनल के नतीजे-
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बड़ौदा ने बंगाल को 41 रनों से हराया, जिसमें हार्दिक पंड्या ने 3/27 का शानदार प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के 170/6 के लक्ष्य को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। मुंबई ने 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ को 19.2 ओवर में 6 विकेट से हराया। दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुज रावत के 73 रन और प्रिंस यादव (3/36) की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।