Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus matthew hayden give team india pacer big hints to do better in Brisbane against australia

मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को दे दिया बड़ा हिंट, ऑस्ट्रेलिया बैटर्स की हो जाएगी हालत खराब

  • मैथ्यू हेडन ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज को गाबा टेस्ट के दौरान चौथी और पांचवीं लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए। हेडन ने गेंदबाजों से उछाल का भी फायदा उठाने के लिए कहा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आगामी मैच से पहले भारतीय गेंदबाजों को बड़ी सलाह दी है। मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ‘चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन’ को लक्ष्य बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठायें। एडिलेड में गुलाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था।

हेडन ने गाबा में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के तरीके पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है। ’’

हेडन ने कहा, ‘‘ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजी इकाई के लिए यह अहम चीज है। टेस्ट मैच क्रिकेट में लाल गेंद निश्चित रूप से अधिक परिचित है। ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का हुनर ​​है, वे इससे बहुत मैच जीत चुके हैं।''

ये भी पढ़ें:गाबा में बुमराह के खिलाफ रन बटोरना चाहते हैं नाथन, तीन बार हो चुके हैं शिकार

53 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभलकर खेलने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें समय लेकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट में एक दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए। एक दिन से कम स्वीकार्य नहीं है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने पर भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। ’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें