Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav handed over the trophy to Mayank Yadav and Nitish Reddy watch Team indai celebration video

सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी, टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

  • सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी मयंक यादव और नीतिश रेड्डी को थमाई। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू कर शानदार परफॉर्म किया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 08:37 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कार्यकाल में एक प्रथा शुरू की थी जिसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे कप्तानों ने आगे बढ़ाया। यह प्रथा है सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों को सौंपना। इस प्रथा को अब भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद SKY ने ट्रॉफी इस सीरीज में डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नीतिश रेड्डी को थमाई और फिर पूरी टीम ने इस जीत का जश्न मनाया। भारत के इस सेलिब्रेशन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। आप भी देखें-

ये भी पढ़ें:टीम से बड़ा कोई नहीं…गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? SKY ने किया खुलासा

रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले मयंक यादव के लिए टीम इंडिया के डेब्यू शानदार रहा। वह 4 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-5 में रहे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट निकालकर कमाल किया। वह T20I क्रिकेट में पारी की पहली गेंद पर विकेट निकालने वाले चौथे भारतीय बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:IND v BAN: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी?

वहीं बात नीतिश रेड्डी की परफॉर्मेंस की करें तो, डेब्यू सीरीज में 90 रनों से साथ वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में रहे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 गगन चुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। रेड्डी ने इस सीरीज में तीन विकेट भी चटकाए।

कैसा रहा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20?

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए संजू सैमसन के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 297 रन बोर्ड पर लगाए। यह भारत का टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 ही रन बना पाई। भारत ने 133 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीत सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें