IND vs BAN T20: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी, जानें
- IND vs BAN T20- बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में गर्दा काटने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
IND vs BAN T20- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में बुरी तरह रौंद तीन मैच की इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। तीसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ते हुए 111 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने इस दौरान T20I क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी खड़ा किया। संजू ने सूर्या के साथ बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई कर निर्धारित 20 ओवर में 297 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में मेहमान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 164 ही रन बना पाई। भारत ने यह मैच 133 रनों के अंतर से जीता। आईए जानते हैं आखिरी मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी-
संजू सैमसन बने प्लेयर ऑफ द मैच
पहले दो टी20 में फ्लॉप रहने वाले संजू सैमसन के तीसरे टी20 में खेलने पर भी सवाल उठ रहे थे। मगर गौतम गंभीर की अगुवाई वाले टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और सैमसन भी उनके भरोसे पर खरे उतरे। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में 47 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.17 का था। संजू सैमसन को इस विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
हार्दिक पांड्या भले ही इस सीरीज में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा ना छू पाए हो, मगर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने पहले टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर 39, दूसरे टी20 में 19 गेंदों पर 32 तो तीसरे और आखिरी टी20 में 18 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू सैमसन (150) के बाद दूसरे पायदान पर रहे। हार्दिक के बल्ले से इस सीरीज में 59 की औसत के साथ 118 रन निकले, वहीं पहले टी20 में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर एक विकेट भी चटकाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।