Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arshdeep Singh becomes most wicket taker in T20I Cricket for India as pacers beat Bhuvneshwar kumar and Jasprit Bumrah

अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

  • अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज इस फॉर्मेट में बन चुके हैं। उन्होंने विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 05:43 AM
share Share

टीम इंडिया को बुधवार 13 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक इतिहास रच दिया। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अर्शदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट चटकाने के मामले में सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच में अर्शदीप को तीन विकेट मिले थे।

सेंचुरियन में 3 विकेट चटकाने के साथ अर्शदीप भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 से ज्यादा विकेट निकाले। अर्शदीप सिंह से पहले ये काम भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने किया था। भुवी ने 90 विकेट 87 मैचों में निकाले थे, जबकि अर्शदीप सिंह महज 59 मैचों में 92 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 89 विकेट निकाले हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 70 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। इस तरह अर्शदीप ने दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:हाईस्कोरिंग मुकाबले में SKY की टीम ने मारी बाजी, SA को 11 रनों से हराया

हालांकि, भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट निकाले हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह के लिए चहल को पीछे छोड़ने में ज्यादा वक्त नहीं है। जैसे ही अर्शदीप 5 विकेट और चटका लेंगे वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज से सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इन सभी गेंदबाजों को मुकाबले अर्शदीप सिंह ने कम मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम की है। इस सीरीज में अर्शदीप 5 विकेट निकालने में सफल हुए हैं। उनसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिले हैं। वे 10 विकेट निकाल चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

96 - युजवेंद्र चहल

92 -अर्शदीप सिंह

90 - भुवनेश्वर कुमार

89 -जसप्रीत बुमराह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें