Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar will wait and watch if india players participate in domestic cricket or not after coach gambhir call

भारतीय खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर की बात मानेंगे या नहीं, सुनील गावस्कर को है इस चीज का इंतजार

  • सुनील गावस्कर ने कहा है कि कुछ दिन में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है और वह देखना चाहेंगे कि भारतीय बल्लेबाज कोच की बात मानते हुए इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on

टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट की तरफ रूख करेंगे। गावस्कर ने कहा है कि वह इंतजार करेंगे और देखेंगे कि कोच गौतम गंभीर के कहने के बाद भी टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी इस महीने के अंत में घरेलू क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं या नहीं। गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में 0-3 से क्लीरनस्वीप का सामना करना पड़ा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया में टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी।

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है। देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। नहीं खेल पाने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उन मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे दिलचस्पी है कि 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैचों में कौन खेलेगा? मैं यह देखना चाहता हूं। क्योंकि उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच होंगे। लेकिन जो लोग टी20 नहीं खेल रहे हैं वे रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं?’’

ये भी पढ़ें:गंभीर के कोचिंग स्टॉफ से गावस्कर ने पूछे तीखे सवाल, कहा- बताइए आपने क्या किया?

सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा, ''अगले 15 दिन में घरेलू क्रिकेट होने वाला है। हम पता लगाएंगे कि जो कोच चाहते हैं वो हुआ है या नहीं और खिलाड़ी क्या करते हैं। कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी जगह को हल्के में ले रहे हैं, सोच रहे हैं कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता। चाहे कुछ भी हो। देखते हैं कि वे कोच की बात मानकर खेलते हैं या नहीं। देखते हैं इंतजार करते हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें