Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar slams Michael Vaughan over comment on Root overtaking Sachin will make Test cricket interesting

'सचिन के नाम रिकॉर्ड होने पर क्या गलत है?' सुनील गावस्कर ने वॉन की लगाई क्लास; मुंहतोड़ जवाब देने की दी सलाह

  • माइकल वॉन ने हाल ही में कहा था कि जो रूट अगर सचिन से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आगे निकल जाएंगे तो इससे टेस्ट क्रिकेट दिलचस्प हो जाएगा। उनके इस बयान पर सुनील गावस्कर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और कड़े सवाल पूछे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की उस बयान पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई ऐसा नहीं चाहेगा। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान दो शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। सचिन तेंदुलकर 2008 में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने 200 मैच में 15, 921 रन बनाए हैं। तेंदुलकर 50 टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 51 शतक लगाए हैं।

रूट के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की चर्चा इंग्लिश मीडिया और उनके क्रिकेटर्स के बीच शुरू हो गई है, इस बीच माइकल वॉन ने पिछले सप्ताह मजाक में कहा कि रूट का सचिन से आगे निकल जाना टेस्ट क्रिकेट को दिलचस्प बना देगा लेकिन बीसीसीआई अपनी पूरी ताकत से यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि कोई भारतीय ही उस रिकॉर्ड को तोड़े। उनके इस बयान पर सुनील गावस्कर ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा, "भारत की आलोचना का जवाब आक्रामकता से दिया जाना चाहिए, क्योंकि यही एकमात्र भाषा है जो वे समझते हैं। हाल में मैंने किसी को यह कहते हुए सुना कि अगर जो रूट टेस्ट में सबसे अधिक रन और शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देते हैं, तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।"

उन्होंने आगे लिखा, ''प्लीज हमे बताइए, टेस्ट क्रिकेट के साथ अभी क्या गलत है, जब तेंदुलकर के पास ये रिकॉर्ड है और टेस्ट क्रिकेट बेहतर कैसे हो जाएगा अगर कोई इंग्लिश खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को हासिल करता है। यह किस तरह से बेहतर होगा? कृपया हमें बताएं। किसी अजीब कारण से, विदेशों में यह धारणा बन गई है कि बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट पसंद नहीं है।"

ये भी पढ़ें:शाकिब अल हसन की फॉर्म से रोहित को होगी टेंशन, काउंटी में मचाया धमाल

गावस्कर ने कहा, "यह एक हास्यास्पद धारणा है, क्योंकि भारत हर सीजन में आधा दर्जन से अधिक टेस्ट मैच खेलता है, चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या विदेशी मैदान पर। सिर्फ इसलिए कि आईपीएल बेहद सफल है, इसका मतलब यह नहीं है कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने में दिलचस्पी नहीं रखता है, लेकिन विदेशी मीडिया द्वारा यही कहानी फैलाई जा रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें