Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shakib Al Hasan picks 9 wickets against Somerset in the County Championship Division One

शाकिब की फॉर्म से रोहित को होगी टेंशन, काउंटी में मचाया धमाल

  • शाकिब अल हसन ने सरे के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ 9 विकेट हासिल किए। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शाकिब की फॉर्म परेशान बढ़ा सकती है। शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 06:11 PM
share Share

शाकिब अल हसन ने गुरुवार को काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में सरे के लिए पांच विकेट हॉल हासिल किया। शाकिब हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। शाकिब का ये फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है क्योंकि बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। शाकिब ने सरे के लिए खेलते हुए 29.3 ओवर में 96 रन देकर पांच विकेट लिए। समरसेट की टीम 63.3 ओवर में 224 रन पर ही ऑल आउट हो गए।

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने आर्ची वॉन, टॉम एबेल, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और टॉम बैंटन के विकेट लिए। सरे को मैच जीतने के लिए 221 रनों की जरूरत थी। तीसरे दिन चार विकेट लेने के बाद शाकिब को अपने पांचवें विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा, क्योंकि जैक लीच और टॉम बैंटन ने आखिरी विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इस दौरान बैंटन पूरी तरह फिट नहीं थे और लगड़ा रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शाकिब ने पांच विकेट चटकाए थे। हालांकि वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके।

ये भी पढ़ें:पोंटिंग ने कोहली को दिया टेस्ट क्रिकेट को बदलने का श्रेय, द्रविड़ की भी तारीफ की

इस बीच बांग्लादेश ने भारत के साथ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम की जगह बल्लेबाज जाकेर अली को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान दौरे पर गई टीम में एक बदलाव करते हुए चोटिल शोरिफुल इस्लाम की जगह बल्लेबाज जाकेर अली को टीम में जगह दी है। शोरिफुल पाकिस्तान के साथ पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और उनकी ग्रोइन इंजरी हुई थी इस कारण वह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।

भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बंगलादेश की टीम इस प्रकार है:- नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, तसकीन अहमद, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय,नाहिद राणा नईम हसन और जाकेर अली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें