Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar openly supports Prithvi Shaw and says the fitness criteria should be bat a day of bowl 20 overs in a day

सुनील गावस्कर ने खुलकर किया पृथ्वी शॉ का समर्थन, बोले- आपको फिटनेस के लिए ये देखना चाहिए कि...

  • सुनील गावस्कर ने खुले तौर पर पृथ्वी शॉ का समर्थन किया और कहा है कि किसी भी खिलाड़ी के फिटनेस को परखने के लिए सबसे जरूरी है कि टीमें ये देखें कि क्या वह दिनभर बल्लेबाजी कर सकता है या नहीं?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 06:26 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने खुले तौर पर पृथ्वी शॉ का समर्थन किया है। मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी के एक मैच के लिए पृथ्वी शॉ को इसलिए ड्रॉप किया गया है कि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका बॉडी फैट 35 प्रतिशत ज्यादा है, लेकिन गावस्कर ने कहा है कि खिलाड़ियों की फिटनेस का मापदंड ये होना चाहिए कि वह क्या दिनभर बल्लेबाजी कर सकता या फिर गेंदबाजी कर सकता है या नहीं।

पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मिड-डे को लिखे अपने कॉलम में कहा, "अगर आप 150 रन बना रहे हो और पूरे दिन बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर दिन में 20 ओवर फेंक रहे हो तो आप फिट हो। यह एक खिलाड़ी की फिटनेस का एकमात्र मापदंड होना चाहिए। मुझे ये बताइए कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसका बॉडी फैट जीरो पर्सेंट है या मिनिमल है और जिसने 379 रनों का स्कोर पृथ्वी शॉ की तरह बनाया हो? मैं अपने फिटनेस के केस को यहीं खत्म कर देता हूं।"

ये भी पढ़ें:भारत को चौंकाने की तैयारी में AUS, अचानक से ये प्लेयर प्लान में शामिल

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो मुंबई क्रिकेट संघ की ओर से नहीं दिया गया, लेकिन रिपोर्ट्स में यही बात सामने आई थी कि पृथ्वी शॉ को इसलिए टीम से एक रणजी मैच के लिए ड्रॉप किया गया है, क्योंकि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है और वे प्रैक्टिस सेशन्स में भी नियमित नहीं हैं। पृथ्वी शॉ की फॉर्म भी इस समय सवालों के घेरे में है। मुंबई की टीम ने हाल ही में ईरानी कप जीता था, लेकिन रणजी ट्रॉफी के पहले कुछ मैच टीम के लिए उतने अच्छे नहीं रहे, जिसकी उम्मीद टीम से की जाती है, क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए खेल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें