Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BGT Josh Inglis is in the plan for India vs Australia Test Chief selector George Bailey Confirms

BGT में भारत को चौंकाने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया, अचानक से ये प्लेयर प्लान में शामिल; चीफ सिलेक्टर ने किया कंफर्म

  • ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत को चौंकाने की तैयारी में है। विकेटीकपर जोश इंग्लिस टेस्ट डेब्यू के लिए प्लान में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कंफर्म कर दिया है।

Md.Akram भाषाMon, 28 Oct 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने सोमवार को संकेत दिया कि फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अगले महीने होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टेस्ट पदार्पण करने की योजना में शामिल हैं। भारत 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा जिसे पिछले चार मौकों पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

बेली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय वह वाकई शानदार फॉर्म में है। मुझे लगता है कि वह बल्लेबाज के तौर पर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह साल में विभिन्न श्रृंखलाओं में शामिल हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर गर्मियों में पूरे वर्ष सही मौका मिलता है और वह जिस स्थान पर प्रदर्शन करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं, मुझे लगता है कि उसे शामिल किया जा सकता है। ’’

इंग्लिश (29 वर्ष) वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर हैं, उन्होंने पिछले सात शेफील्ड शील्ड मैच में चार शतक जड़े हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट विकेटकीपर एलेक्स कैरी शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लिस एक विशेषज्ञ मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। भारत ने लगभग एक दशक से यह ट्रॉफी अपने पास सुरक्षित रखी है। इस बीच उसने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया।

यह भी पढे़ं- रोहित-कोहली या पंत नहीं, ऑस्ट्रेलिया को इस भारतीय क्रिकेटर से सबसे ज्यादा डर; कमिंस ने खुद बताया नाम

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में कहा कि भारत के हाथों 2018-19 की टेस्ट सीरीज में मिली हार 2020-21 में उनकी कप्तानी में मिली हार से अधिक दुखदायी थी। कमिंस ने ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में कहा, ''मुझे लगता है कि 2018-19 की हार सबसे बुरी थी क्योंकि हम हर विभाग में कमतर साबित हुए थे। 2020-21 में तो हमने कड़ी चुनौती दी थी। भारत ने गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें