Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia head coach Andrew McDonald accuses Indian players of intimidating Sam Konstas hoping for fines from icc

पूरी भारतीय टीम को सजा मिलते देखना चाहते थे कोच मैकडॉनल्ड, कहा- सैम को घेरकर जश्न मनाना डरावना था

  • कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड का मानना है कि जिस तरीके से भारतीय खिलाड़ियों ने सैम कॉन्स्टास के पास जाकर जश्न मनाया वो डरावना था। उनको उम्मीद थी कि शायद आईसीसी और रेफरी इस पर जुर्माना लगायेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि सैम कॉन्स्टास के खिलाफ वह भारतीय खिलाड़ियों के रवैये को पसंद नहीं करते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा सीरीज के पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के आखिरी क्षणों में कॉन्स्टास और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच बहस हो गई थी। इस बहस के दो गेंदों के बाद बुमराह ने ख्वाजा को दिन की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया था। विकेट लेने के बाद बुमराह दौड़ कर कॉन्स्टास के पास गये और उन्हे घूरा जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों ने जश्न मनाया। कोच चाहते थे कि जो भारतीय टीम ने किया, उस पर उन्हें सजा मिलनी चाहिए थे लेकिन उन्होंने कहा कि शायद आईसीसी और रेफरी को लगा कि ये नियम के दायरे में थे।

मैकडॉनल्ड ने कहा, “जिस तरह भारत ने उस विकेट का जश्न मनाया वह काफी डराने वाला था। हालांकि यह खेल के नियमों के दायरे में था। यहां कोई आरोप नहीं लगाया जा रहा है, लेकिन विपक्षी टीम का नॉन-स्ट्राइकर के चारों ओर इस तरह जमा होना शायद ठीक नहीं था। बल्लेबाज की मानसिक स्थिति सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि वह मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।”

उन्होने कहा, “ यह नियमों के दायरे में था, क्योंकि उसके लिए कोई जुर्माना या सजा नहीं दी गई। इसलिए मैं इसे आईसीसी, एंडी पाइक्रॉफ्ट (मैच रेफ़री) और मैदान पर मौजूद अंपायरों पर छोड़ता हूं। अगर उन्हें यह संतोषजनक लगा तो ठीक है।”

गौरतलब है कि कॉन्स्टास ने दूसरे दिन शनिवार को 23 रन बनाए, जिसमें बुमराह के ख़िलाफ़ सीधा ड्राइव और डीप थर्ड की ओर स्कूप शॉट भी शामिल थे। इसके बाद वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए। जब कॉन्स्टास का विकेट गिरा तो बुमराह मिड-ऑन पर फ़ील्डिंग कर रहे थे, विकेट गिरने के बाद तुरंत भारतीय खिलाड़ियों के समूह की ओर नहीं गए और इसके बजाय कॉन्स्टास की दिशा में चलते हुए दिखे।

ये भी पढ़ें:दूसरे दिन 15 विकेट गिरे तो गावस्कर भड़के, कहा- इतनी घास थी कि गाय चर सकती थी

दिन के खेल की समाप्ति पर प्रेस कांफ्रेंस ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा “ हमें उनके खेलने के तरीके़ में मज़ा आता है और हम भी आक्रामक तरीक़े से खेलना पसंद करते हैं। अगर हमारे सामने कोई कहता है कि मैं तुम्हारा सामना कर सकता हूं, तो एक टीम के रूप में हम यह दिखाना चाहते हैं कि हम यहां हैं और हमें हल्के में मत लो। तुम्हारे ख़िलाफ़ हम सभी 11 खिलाड़ी एकसाथ हैं। अगर तुम भी उतने ही आक्रामक हो सकते हो, तो ठीक है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें