Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Zimbabwe vs Ireland T20 World Cup 2022 Zimbabwe Beat Ireland By 31 Runs In Group B Clash

ZIM vs IRE: आयरलैंड पर जिम्बाब्वे की जीत के 'सिकंदर' बने रजा, 31 रन से जीता पहला मुकाबला

जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (82) की तूफानी पारी के बाद ब्लेसिंग मुज़राबानी (23/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 06:19 PM
share Share
Follow Us on

Zimbabwe vs Ireland, Group B: जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (82) की तूफानी पारी के बाद ब्लेसिंग मुज़राबानी (23/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। जिम्बाब्वे की टीम ने सोमवार को होबार्ट में खेले गए ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड पर 31 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 9 विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे की जीत से वेस्टइंडीज के ग्रुप-बी से सुपर 12 में क्वालीफायर करने की उम्मीदों को धक्का लगा है क्योंकि कैरेबियाई टीम को अपने पहले ही मुकाबले मे स्कॉटलैंड से हार का सामना करना पड़ा है।

सिकंदर रजा ने खेली विस्फोटक पारी 

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए रजा ने 48 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 82 रन की धुआंधार पारी खेली और अपने करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा वेस्ले मधेवीरे ने 22, मिल्टन शुंबा ने 16 और शॉन विलियम्स ने 12 रन का योगदान दिया। 

मुज़राबानी ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेला 

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही। मुज़राबानी ने एक ही ओवर दो विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और टारगेट से दूर हो गई। आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलेनी ने 24-24 जबकि कर्टिस कैम्फ़र और बैरी मक्कार्थी ने नाबाद 22 रन बनाए। 

जिम्बाब्वे के लिए मुज़राबानी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा रिचर्ड एनगरावा और टेंडई चतारा को दो-दो सफलता मिली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें