यश दयाल की बहन कैसे बन गई RCB का लकी चार्म, पिता ने उठाया राज से पर्दा; टीम मैनेजमेंट ने लिया था फैसला
Yash Dayal Father On His Sister: जब आरसीबी टीम प्वॉइंट्स टेबल में बॉटम पर थी, तब मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को कैसे संभाला, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने इससे पर्दा उठाया है।
Yash Dayal Father On His Sister: जब आरसीबी टीम प्वॉइंट्स टेबल में बॉटम पर थी, तब मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को कैसे संभाला, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने एक इंटरव्यू में इस राज से पर्दा हटाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे यश दयाल की बड़ी बहन आरसीबी का लकी चार्म बन गई। इसके मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने यह तय किया कि खिलाड़ियों की फैमिली से कोई उनके साथ मौजूद रहे। इस वजह से विपरीत हालात में भी खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं पाया। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में आरसीबी की जर्नी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। एक वक्त था जब आरसीबी फैन्स ही नहीं, खिलाड़ियों को भी लग रहा था कि अब टीम की कहानी खत्म। लेकिन इसके बाद जैसे चमत्कार हो गया और आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली।
टीम मैनेजमेंट का था फैसला
यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने बताया कि जब आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी तो उसने एक अहम फैसला लिया। फ्रेंचाइजी ने यह किया था कि हर खिलाड़ी के साथ उनके परिवार का एक सदस्य मौजूद रहे। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि कुछ वक्त तक खिलाड़ी क्रिकेट के बारे में कुछ ना सोचें। इस दौरान यश दयाल ने अपनी बड़ी बहन शुचि को बुलाया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में यश के पिता ने बताया कि शुचि पेशे से डायटीशियन है। वह बचपन से ही यश दयाल का सबसे बड़ा सहारा रही है। उन्होंने बताया कि वह यश को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव है। संयोग देखिए कि जैसे ही शुचि ने आरसीबी टीम को होटल में जॉइन किया, उन्होंने जीतना शुरू कर दिया। चंद्रपाल के मुताबिक टीम को पांच जीत मिलने के बाद शुचि अपने काम के चलते वापस लौट आई। लेकिन अपनी बड़ी बहन का साथ पाकर यश दयाल पॉजिटिविटी से भर उठे। इसके बाद उनके प्रदर्शन में भी अभूतपूर्व निखार आया।
पिछले साल पूछा था यह सवाल
पिछले साल जब यश की गेंदों पर पांच छक्के लगे थे तो उन्होंने अपने पिता को फोन किया था। इस दौरान यश ने पूछा था, ‘पापा, करियर खत्म हो गया क्या मेरा?’ उस वक्त वह काफी सहमे हुए थे। हालांकि समय के साथ यह डर भी दूर हो गया और आज यश दयाल किसी हीरो की तरह उभरे हैं। 22 मई को आरसीबी की टीम एलीमिनेटर मुकाबले में खेल रही होगी। यश दयाल के पिता भी यह मैच देखने के लिए जाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस साल एक भी मैच ग्राउंड में जाकर नहीं देखा है। यश ने उन्हें आने के लिए बोला था, तब उन्होंने ऐसे ही बोल दिया था कि प्लेऑफ्स में आते हैं। तब यश ने कहा था कि पापा बहुत कम चांस है। अब आरसीबी ने अपनी जगह पक्की कर ली है और मैं भी अहमदाबाद के लिए टिकट बुक करवाने वाला हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।