Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Winner is RCB Full Awards List Orange Cap Purple Cap Winners MVP Cash Prize and Other Details

WPL 2024: ट्रॉफी के साथ ऑरैंज व पर्पल कैप पर भी आरसीबी का कब्जा, देखें अवॉर्ड लिस्ट

WPL 2024 Full Awards List- डब्ल्यूपीएल 2024 की विजेता टीम आरसीबी ने ट्रॉफी के साथ ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के अवॉर्ड पर भी कब्जा जमाया।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 07:15 AM
share Share

WPL 2024 Full Awards List- स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रविवार 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। जो काम आरसीबी के लिए मेंस टीम पिछले 16 सालों में नहीं कर पाई, वो काम वुमेंस टीम ने दो ही साल में कर दिखाया। आरसीबी की वुमेंस टीम पिछले साल डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ तक में नहीं पहुंच पाई थी, मगर इस साल टीम अलग टच में दिखी। आरसीबी ने ना सिर्फ एलिमिनेटर मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया, बल्कि पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर रौंदा। आरसीबी को यह खिताब जीताने में किसी एक खिलाड़ी का योदगान नहीं था। यही वजह है टीम ने ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ-साथ कई बड़े अवॉर्ड्स भी जीते। आरसीबी की खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप के साथ ईमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के अवॉर्ड पर भी कब्जा जमाया। आइए एक नजर डालते हैं डब्ल्यूपीएल 2024 की अवॉर्ड्स लिस्ट पर-

डब्ल्यूपीएल 2024 ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे अनुभवी खिलाड़ी एलिस पेरी ने WPL 2024 में सबसे ज्यादा 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, वहीं टीम की युवा प्लेयर श्रेयांका पाटिल के सिर पर्पल कैप सजी। फाइनल में 4 विकेट लेने के साथ श्रेयांका पाटिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज बनीं। उन्होंने इस सीजन कुल 13 शिकार किए। आरसीबी की इन दोनों खिलाड़ियों को कैप के साथ 5-5 लाख रुपए का इनाम भी मिला।

WPL 2024 अवॉर्ड्स की लिस्ट:

प्लेयर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये): सोफी मोलीन्यूक्स
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): श्रेयांका पाटिल
सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप (कैप और पांच लाख रुपये): श्रेयांका पाटिल
सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप (कैप और पांच लाख रुपये): एलिस पेरी
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): दीप्ति शर्मा
फेयरप्ले अवॉर्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): शेफाली वर्मा
सिक्सेस ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): शेफाली वर्मा
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): जॉर्जिया वेयरहैम
सिक्सेस ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): शेफाली वर्मा
कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): सजीवन सजना
उप-विजेता टीम (ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये): दिल्ली कैपिटल्स
विजेता टीम (ट्रॉफी और छह करोड़ रुपये): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें