Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Updated Points Table After DC vs RCB 17th Match Delhi Capitals reached the playoffs MI in Top 2

WPL 2024 Updated Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट, आखिरी स्पॉट के लिए रोमांचक हुई जंग

WPL 2024 Updated Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। डीसी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 March 2024 05:56 AM
share Share
Follow Us on

WPL 2024 Updated Points Table: मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। डीसी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। डब्ल्यूटपीएल 2024 के नॉकआउट स्टेज के लिए अब सिर्फ एक स्पॉट खाली है और इसके लिए आरसीबी और यूपी के बीच जंग होनी है। दोनों ही टीमें 6-6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है।

दिल्ली-मुंबई के बीच नंबर-1 बनने की जंग

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच नंबर-1 बनने की जंग जारी है। डीसी ने रविवार रात सीजन का अपना 5वां मुकाबला जीत पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप कर लिया है। डीसी और एमआई दोनों के पॉइंट्स टेबल में बराबर 10-10 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर है। बता दें, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेना पड़ेगा।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 0 0 10 +0.918
मुंबई इंडियंस 7 5 2 0 0 10 +0.343
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 3 4 0 0 6 +0.027
यूपी वॉरियर्स 7 3 4 0 0 6 -0.365
गुजरात जाएंट्स 6 1 5 0 0 2 -1.111

कैसा रहा दिल्ली वर्सेस आरसीबी मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स (58) के अर्धशतक और एलिस कैप्सी की 48 रनों की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक ही पहुंच पाई। बैंगलोर को इस रोमांचक मुकाबले में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। ऋचा घोष ने शानदार पारी खेल दिल्ली की सांसे बढ़ा दी थी, मगर आखिरी गेंद पर वह रन आउट हुई जिस वजह से बैंगलोर जीत की रेखा नहीं लांघ पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें