Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Updated Points Table After DC vs GG 20th Match Last Game of League Stage Delhi Capitals on Top

WPL 2024 Updated Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरे साल मारी बाजी, लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

WPL 2024 Updated Points Table- मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह रौंदकर नंबर-1 पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 March 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

WPL 2024 Updated Points Table- मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के लीग स्टेज के 20वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह रौंदा। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतने के साथ डीसी ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए लगातार दूसरे सीजन का अंत किया है। दिल्ली ने इसी के साथ फाइनल में डायरेक्ट एंट्री ली है, वहीं हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। डीसी को यह मैच जीतने के लिए मात्र 127 रनों का लक्ष्य मिला था, इस स्कोर का पीछा उन्होंने शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के दम पर 13.1 ओवर में ही कर लिया। शेफाली ने 37 गेंदों पर 7 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

दिल्ली कैपिटल्स फिर बनी नंबर-1 टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल के लगातार दूसरे सीजन में लीग स्टेज का अंत नंबर-1 टीम के रूप में किया है। पिछले साल भी डीसी ने डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटाया था। इस साल दिल्ली ने खेले 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं और टीम 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रही। डीसी के अलावा किसी टीम ने लीग स्टेज में इतने मैच नहीं जीते हैं। दिल्ली का नेट रन रेट भी +1.198 का रहा जो टूर्नामेंट की अन्य टीमों के मुकाबले सबसे बहतर है। डीसी को टूर्नामेंट में मात्र दो बार हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच टीम ओपनिंग मुकाबले के रूप में एमआई से हारी, वहीं दूसरा मैच उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 1 रन से गंवाया।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स 8 6 2 0 0 12 +1.198
मुंबई इंडियंस 8 5 3 0 0 10 +0.024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 4 4 0 0 8 +0.306
यूपी वॉरियर्स 8 3 5 0 0 6 -0.371
गुजरात जाएंट्स 8 2 6 0 0 4 -1.158

कैसा रहा डीसी वर्सेस जीजी मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जाएट्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 48 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। तब भारती फुलमाली (36 गेंद 42 रन) ने कैथरीन ब्राइस (22 गेंद 28 रन) के साथ मिलकर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर का पीछा करते हुए डीसी को तूफानी शुरुआत मिली। पहले तीन ओवर में टीम ने 31 रन जोड़ी, मगर दुर्भाग्य से कप्तान मेग लैनिंग 18 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई। हालांकि उनके आउट होने के बाद भी शेफाली का बल्ला नहीं रुका। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आईं जेमिमा रोड्रिग्स 38 रन बनाकर नाबाद रही और डीसी ने यह मैच 7 विकेट के अंतर से जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें