Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Prize Money in more than PSL 2024 Here You Know the Difference Between women premier league vs pakistan super league

पाकिस्तान सुपर लीग से ज्यादा कमाई कर गई भारत में बेटियां, जानें WPL और PSL की प्राइज मनी में अंतर

WPL 2024 vs PSL 2024 Prize Money- डब्ल्यूपीएल के मुकाबले पीएसएल की प्राइज मनी आधी है। WPL 2024 की विजेता आरसीबी को 6 करोड़ रुपए का इनाम मिला है। वहीं PSL विजेता टीम की प्राइज मनी 3.5 करोड़ रुपए की है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 08:29 AM
share Share

WPL 2024 vs PSL 2024 Prize Money- स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया। आरसीबी फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बना। इसी के साथ बैंगलोर की फ्रेंचाइजी का ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हुआ। पिछले 16 साल से आरसीबी इस एक ट्रॉफी के लिए तरस रहा था, 16 साल में जो काम उनकी मेंस टीम नहीं कर पाई वो कारनामा वुमेंस टीम ने दूसरे ही सीजन में कर दिखाया। आरसीबी की इस जीत के बाद टीम पर पैसों की बारिश हुई। वहीं हार कर भी दिल्ली कैपिटल्स की बेटियां करोड़ रुपए कमा गई। डब्ल्यूपीएल 2024 के खत्म होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत हुई क्योंकि भारत में बेटियां उनकी पीएसएल लीग से ज्यादा पैसे कमा गई।

आईपीएल से प्रेरित होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की शुरुआत की थी। पड़ोसी मुल्क अकसर पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताता है। मगर जब बात प्राइज मनी की आती है तो उन्हें खुद-ब-खुद आइना दिख जाता है। तब पाकिस्तान को समझ आता है कि कौन कितना पानी में है। पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी आईपीएल से तो छोड़ो भारत की डब्ल्यूपीएल लीग से भी काफी कम है। 

जी हां, आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतकर 6 करोड़ रुपए की कमाई की है, वहीं इस सीजन उप-विजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 करोड़ रुपए का इनाम मिला है।

वहीं बात पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी की करें तो पीएसएल में विजेता टीम को 120 मिलियन पाकिस्तानी रुपये यानी भारतीय राशि के अनुसार 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं उप विजेता टीम को 1.4 करोड़ रुपए की कमाई होगी। पीएसएल की प्राइज मनी डब्ल्यूपीएल की तुलना में आधी है। बता दें, आज यानी 18 मार्च को पीएसएल 2024 का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेला जाना है।

आईपीएल की प्राइज मनी क्या है?

आईपीएल की प्राइज मनी की बात करें तो, पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली थी, वहीं उप-विजेता गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपए का चेक मिला था। आईपीएल की प्राइज मनी देखने के बाद तो पाकिस्तान को पीएसएल की आईपीएल से तुलना करना छोड़ ही देना चाहिए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें