Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Points Table Updated RCB again enters in Top 3 UP Warriorz slips at 4th

WPL 2024 Points Table में RCB ने टॉप 3 में की वापसी, यूपी वॉरियर्स को लगा झटका

WPL 2024 Points Table में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB की टीम ने फिर से टॉप 3 में वापसी कर ली है। वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम तीसरा मैच हारकर टॉप 3 से बाहर हो गई है। गुजरात पांचवें स्थान पर है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 March 2024 07:01 AM
share Share

WPL 2024 Points Table में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने फिर से टॉप 3 में वापसी कर ली है और सीजन का अपना तीसरा मैच अपने होम क्राउड के सामने जीता है, क्योंकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये सीजन का आखिरी मैच था। वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के 11 मैच खेले जा चुके हैं। एक तरह से बेंगलुरु लेग समाप्त हो गया है और अब बाकी के मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

डब्ल्यूपीएल के इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है। दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3-3 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि, नेट रन रेट दिल्ली की टीम का बेहतर है और यही कारण है कि दिल्ली की टीम इस समय शीर्ष पर विराजमान है। वहीं, आरसीबी ने पांच में से तीसरा मुकाबला जीतकर टॉप 3 में वापसी की है। लगातार दो मैच हारने के बाद आरसीबी की टीम चौथे पायदान पर खिसक गई थी। 

वहीं, सोमवार 4 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित हुए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टीम को पांच मैचों में तीसरी हार मिली और टीम डब्ल्यूपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई। टीम के खाते में सिर्फ चार अंक हैं। वहीं, सबसे आखिरी पायदान पर इस समय गुजरात जाएंट्स है, जिसने बेंगलुरु में चार मुकाबले खेले और चारों ही मुकाबलों में हार का सामना किया। टीम का इस सीजन में खाता तक नहीं खुला। 

WPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स 4 3 1 0 0 6 +1.251
मुंबई इंडियंस 4 3 1 0 0 6 +0.402
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  5 3 2 0 0 6 +0.242
यूपी वॉरियर्स 5 2 3 0 0 4 -0.073
गुजरात जाएंट्स 4 0 4 0 0 0 -1.804

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें