Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Playoffs scenario if Mumbai Indians wins today then Gujarat Giants will be out of WPL 2024 Eliminators race

WPL 2024 के प्लेऑफ का सेनेरियो है दिलचस्प, गुजरात जाएंट्स आज हो सकती है एलिमिनेटर की रेस से बाहर

WPL 2024 के प्लेऑफ का सेनेरियो दिलचस्प है। गुजरात जाएंट्स आज एलिमिनेटर की रेस से बाहर हो सकती है। गुजरात की टीम पांच में से सिर्फ एक ही मुकाबला अभी तक इस टूर्नामेंट में जीतने में सफल हुई है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 10:29 AM
share Share

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के 15 लीग मैच खेले जा चुके हैं और अभी तक एक भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं हुआ है। यहां तक कि कोई भी टीम अभी तक फाइनल और एलिमिनेटर की रेस से बाहर नहीं हुई है। हालांकि, आज यानी 9 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद एक टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो सकता है और एक टीम का प्लेऑफ की रेस से बाहर होना संभव लग रहा है। 

दरअसल, आज का मैच मुंबई और गुजरात के बीच है। अगर इस मुकाबले का नतीजा मुंबई के पक्ष में जाता है तो फिर गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर गुजरात की टीम मुकाबला जीतने में सफल होती है तो फिर प्लेऑफ का सेनेरियो और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा, क्योंकि फिर सभी टीमें एलिमिनेटर तक पहुंचने की रेस में रहेंगी। मौजूदा समय में मुंबई, दिल्ली और आरसीबी टॉप 3 में टूर्नामेंट खत्म करती नजर आ रही हैं। 

वैसे गुजरात टाइटन्स अगर आज मुंबई को हरा देती है तो भी अपने सभी मुकाबले जीतने के बावजूद 8 अंकों तक ही पहुंच पाएगी, क्योंकि इस टीम ने अब तक खेले पांच मैचों में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। सीजन की दूसरी सबसे कमजोर टीम यूपी वॉरियर्स नजर आ रही है, क्योंकि टीम का एक मुकाबला बाकी है और टीम तीन मैच जीती है। यूपी की टीम शुक्रवार को ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती, लेकिन दिल्ली के खिलाफ टीम ने एक रन से मुकाबला जीतकर खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है। 

क्या है WPL का फॉर्मेट? 

आपको बता दें, WPL के इस सीजन का फॉर्मेट कुछ ऐसा है कि पांच टीमों वाले इस टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में आखिरी लीग मैच के बाद जो टीम शीर्ष पर होगी, उसे सीधे डब्ल्यूपीएल 2024 के फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा, जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। जो टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी, उसको फाइनल में टेबल टॉपर से WPL के दूसरे सीजन के खिताब के लिए भिड़ना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें