Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2023 Mithali Raj comes to rescue Gujarat Giants after elimination from Womens Premier League Says We lost key players

गुजरात जायंट्स के WPL 2023 से बाहर होने के बाद बचाव में उतरीं मिताली राज, बोलीं- 'हमारी टीम अच्छी थी लेकिन...'

Mithali Raj on Gujarat Giants elimination: गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में बेहद निराशानजक प्रदर्शन किया। गुजरात की टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 01:55 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात जांयट्स वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 से बाहर हो चुकी है। गुजरात को अपने आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में से केवल 2 जीते और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर रही। गुजरात के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेंटोर मिताली राज अपनी टीम के बचाव में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अहम खिलाड़ियों के ना होने से टीम संयोजन गड़बड़ा गया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को गुजरात का कप्तान बनाया गया था लेकिन वह पहले मैच में चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, जिसके बाद स्नेह राणा को टीम की कमान सौंपी गई। वहीं, वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्र डॉटिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आउट हो गईं और कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई। गुजरात ने कहा कि डॉटिन ने मेडिकल क्लीयरेंस नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, डॉटिन ने दावा किया कि वह ना तो अनफिट नहीं हैं और ना ही चोटिल हैं लेकिन फिर भी उन्हें नहीं खेलने दिया गया।

मिताली ने एक बयान में कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो हमारी टीम अच्छी थी लेकिन रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा। सीजन वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे। हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरुआत में ही गंवा दिया था, जिसके चलते टीम संयोजन बिगड़ गया। लेकिन उसके बावजूद टीम ने जीत का जज्बा दिखाया।'' गुजरात ने टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 11-11 रन से जीत हासिल की।

मिताली के अलावा गुजरात की हेड कोच रशेल हैंस ने भी टीम के जज्बे की सराहना की। हैंस ने कहा, ''इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया। हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें