क्या नीदरलैंड के खिलाफ सच होगी सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी? विराट कोहली लगा सकते हैं 50 वां वनडे इंटरनेशनल शतक
World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। टीम इंडिया 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। एक बार फिर से इस मैच में सभी की निगाहें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। अगर कल विराट कोहली नीदरलैंड के खिलाफ शतक बना देते हैं तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सड़कों के लिहाज से एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबला रविवार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर ने खुद की थी भविष्यवाणी
बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में 49 वां वनडे शतक लगाया था। यह शतक लगाते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 वें शतक की बराबरी कर ली थी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि विराट कोहली जल्द ही मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से नीदरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली के शतक का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
शानदार फार्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर ने लिखा था, “मुझे 49 से 50 साल होने में 365 दिन लग गए। मुझे उम्मीद है कि आप 49 शतक से 50 शतकों का आंकड़ा अगले कुछ दिनों में पार कर लेंगे।” इसके बाद विराट कोहली ने भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि वे हमेशा मेरे लिए नंबर वन रहेंगे। बता दें कि विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 वनडे मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने 152 रन बनाए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 89 रन है। बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।