Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Womens Asia Cup 2024 Updated Points Table After Pakistan vs Nepal Match India On Top Here You Know Semi Final Scenario

Womens Asia Cup Points Table: पाकिस्तान ने बचाई लाज, भारत के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस

Womens Asia Cup 2024 Updated Points Table- पाकिस्तान ने नेपाल पर 9 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की रेस में खुद को आगे रखा है। फिलहाल पाकिस्तान ग्रुप-ए में भारत के साथ टॉप-2 में है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 July 2024 09:04 AM
share Share
Follow Us on

Womens Asia Cup 2024 Updated Points Table- पाकिस्तान ने वुमेंस एशिया कप 2024 के 6ठे मुकाबले में नेपाल को 9 विकेट से हराकर खुदको सेमीफाइनल की रेस में आगे रखा है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसका असर उनके नेट रन रेट पर पड़ा था। वहीं नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी थी। मगर अब पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर 2 पॉइंट हासिल कर लिए है, वहीं अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है। फिलहाल वुमेंस इन ग्रीन भारत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वुमेंस एशिया कप 2024 में अभी तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने यूएई को 78 रनों से रौंदा। टीम 4 अंक और +3.298 के नेट रन रेट के साथ ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम इंडिया लगभग अपना सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है। भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला नेपाल के खिलाफ 23 जुलाई को है।

वहीं पाकिस्तान अपना आखिरी मैच यूएई के खिलाफ 23 जुलाई को खेलेगी। अगर इस मैच में पाकिस्तान के साथ उलटफेर होता है तो नेपाल की उम्मीदें बढ़ सकते हैं, नहीं तो पाकिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। 

पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.497 का है जबकि नेपाल का -0.819 का। अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ हारता भी है तो नेपाल को अपना नेट रन रेट सुधारना होगा। नेपाल का आखिरी मैच भारत के खिलाफ है। अगर टीम उस मैच में जीत दर्ज करती है और पाकिस्तान यूएई के खिलाफ हारता है तो नेपाल सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

वहीं यूएई लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

वुमेंस एशिया कप 2024 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 2 2 0 0 0 4 +3.298
पाकिस्तान 2 1 1 0 0 2 +0.497
नेपाल 2 1 1 0 0 2 -0.819
यूएई 2 0 2 0 0 0 -2.870

वहीं बात ग्रुप-बी की करें तो थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और मलेशिया सभी टीमों ने अपना-अपना 1-1 मैच खेल लिया है। थाईलैंड की टीम मलेशिया को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर हैं। उनका नेट रन रेट 1 से अधिक का है, वहीं श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पटकनी देते हुए पॉइंट्स टेबल में खाता खोला।

वुमेंस एशिया कप 2024 ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
थाईलैंड 1 1 0 0 0 2 +1.100
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +1.091
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 -1.091
मलेशिया 1 0 1 0 0 0 -1.100

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें