Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What is the connection between Andre Russell storm sixes and thunderous innings with MS Dhoni Why is this post going viral

आंद्रे रसेल के तूफानी छक्के और दनदनाती पारी का क्या है धोनी से कनेक्शन? क्यों वायरल हो रही है ये पोस्ट

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कमबैक मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बॉल और बैट दोनों से कमाल किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 05:51 PM
share Share

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है। बारबाडोस में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में लंबे समय पर आंद्रे रसेल की वापसी हुई थी और उन्होंने इस कमबैक को यादगार बना डाला। 6 नवंबर 2021 के बाद रसेल के करियर का यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था। रसेल ने चार ओवर में महज 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए और फिर 14 गेंदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान रसेल के बल्ले से दो छक्के निकले, जिसमें एक छक्का तो 103 मीटर लंबा था, जो मैदान से बाहर ही चला गया। ऑलराउंड खेल के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

मैच के बाद रसेल ने बताया था कि उन्हें इस मैच से पहले सपना आया था कि वह मैन ऑफ द मैच बने हैं और कमबैक मैच में उन्होंने अपने इस सपने को सच कर दिखाया। आंद्रे रसेल की 14 गेंदों पर 29 रनों की पारी को फैनकोड ने जिस तरह से डिकोड किया है, उसे देखकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। दरअसल रसेल की इस पारी का कनेक्शन धोनी से जोड़ा गया है।

ट्विटर (अब X) पर #ThalaForAReason हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसी हैशटैग को लेकर आंद्रे रसेल की पारी को डिकोड करते हुए फैनकोड ने ट्वीट में लिखा, '2+9+1+4 = 16 1+6 = 7 . . #ThalaForAReason'

यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 19.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 31 रनों की पारी खेली, जबकि फिलिप साल्ट ने 40 रन ठोके। 

जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में ही छह विकेट पर 172 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। काइल मेयर्स ने 35, शाई होप ने 36 और रोवमैन पॉवेल ने 31 रनों की पारियां खेलीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें